Recent Posts

Breaking News

सातों जन्मों का स्वर्ग हमें मिल…अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान पर ये बोलीं मायावती

 

Mayawati, Mayawati News, BSP, BSP News, Amit Shah, UP News
Mayawati

UP News: गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर लगातार सियासी हंगामा हो रहा है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा है. इसी बीच अब इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी की चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का भी बयान सामने आया है.  

मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा, बाबा साहब ने जो संवैधानिक और कानूनी अधिकार दिए उसी से सातों जन्मों का स्वर्ग हमें मिल गया है. इसी के साथ मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा और बाबा साहब का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

क्या बोली मायावतीं?

मायावती ने सोशल मीडिया X पर लिखा,  ‘कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये.’  


‘दलितों और उपेक्षितों के भगवान सिर्फ बाबा साहब’

इसी के साथ मायावती ने लिखा, इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं. उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था.

दलितों के लिए प्रेम भाजपा-कांग्रेस का सिर्फ छलावा- मायावती

मायावती ने आगे लिखा, कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा. इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव. इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम. बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया.

No comments