Recent Posts

Breaking News

करोड़पति की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत, सुनने वाले दंग, नहीं हुआ कानों पर यकीन, 'आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?'

 

करोड़पति की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत, सुनने वाले दंग, नहीं हुआ कानों पर यकीन, 'आदमी अच्छा था, पर ये क्या किया?'


म किसी शख्स के बारे में उतना ही जानते हैं, जितना हम उसे देखकर कुछ मुलाकातों में समझ पाते हैं. किसी के मन के अंदर क्या चल रहा है या फिर वो क्या सोच रहा है, इस बात की खबर हमें नहीं होती है.

ऐसे में जब हमें उसके बारे में कुछ खास पता चलता है तो एक बार तो हमें यकीन ही नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक करोड़पति की वसीयत लोगों को सामने पढ़ी गई.

जिस आदमी के पास संपत्ति ज्यादा होती है, वो अपनी वसीयत अक्सर पहले ही बना लेते हैं और इसे उनकी मौत के बाद ही खोलकर पढ़ा जाता है. एक ऐसे ही फ्रेंच करोड़पति की वसीयत जब पढ़ी गई तो सुनने वाले दंग रह गए. डेली स्टार के मुताबिक मार्सेलिन आर्थर चैक्स के पास उनके होमटाउन में 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी. हालांकि उनकी विल में जो कुछ लिखा था, वो लोगों के लिए बहुत ही अलग था.

वसीयत खुली, तो नहीं हुआ आंखों पर यकीन
मार्सेलिन आर्थर चैक्स फ्रांस में Tourrettes नाम की जगह के रहने वाले थे. वे यहां के रईस लोगों में से एक थे. उनके पास अपने होमटाउन में 2 मिलियन पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में करीब 21 करोड़ 50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी थी. जब यहां की मेयर कैमिले बॉज ने उनकी विल के बारे में बताया तो लोग दंग रह गए. एक फ्रेंच न्यूज़ स्टेशन पर बताया गया कि मेयर ने जानकारी दी है कि मार्सेलिन आर्थर चैक्स ने अपनी सारी संपत्ति को गांव के नाम पर दिया है , लेकिन उसके साथ एक कड़ी शर्त भी रखी है, जिसका पालन करना होगा.

किस शर्त पर छोड़ी संपत्ति ?
मार्सेलिन ने अपनी वसीयत में लिखा कि वे अपनी संपत्ति को गांव के नाम कर रहे हैं लेकिन इससे किसी तरह का प्रोफिट नहीं लिया जाए. इसे सिर्फ सामाजिक काम के लिए इस्तेमाल किया जाए. इसका अब कोई उत्तराधिकारी नहीं है. गांव में रहने वालों ने इसके बाद कहा कि वो इसे सुनकर ज्यादा चौंके नहीं क्योंकि मार्सेलिन बहुत दयालु आदमी थे और उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी में दूसरों की बहुत मदद की.

No comments