Recent Posts

Breaking News

संभल के मुस्लिम इलाके में मिले प्राचीन मंदिर को लेकर CM योगी ने जो बोला, सुर्खियों में छाया

 

UP News
UP News

UP News: संभल के मुस्लिम इलाके में पुलिस को 4 दशक पुराना मंदिर मिलने का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. ये मंदिर 46 सालों से बंद था और यहां अवैध कब्जे किए जा रहे थे. संभल में हुए सन 1978 में हुए भीषण दंगों के बाद इस इलाके को हिंदुओं ने छोड़ना शुरू कर दिया था. अब इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मिले इस मंदिर का जिक्र किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मिले मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है. संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?

दंगों का भी किया जिक्र

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1978 में हुए संभल दंगों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज तक 46 साल पहले हुए संभल भीषण दंगों के दरिंदों को सजा नहीं मिली है. इन लोगों ने ही संभल में नरसंघार किया था. मगर इसपर चर्चा नहीं होती. सीएम योगी ने कहा, दंगों में मारे गए निर्दोष लोगों की क्या गलती थी? वहां लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. जिसने भी इस सच को बोला, उसे धमकी दी गई.

47 सालों से बंद था मंदिर

बता दें कि ये मंदिर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. 47 से अधिक सालों से ये मंदिर बंद पड़ा हुआ है. यहां पुलिस को एक कुआं का भी इनपुट मिला. जब इसकी खुदाई की गई को कुआं भी सामने आया. ये भी मंदिर के सामने स्थित है. बताया जा रहा है कि पहले के समय ये कुआं भी मंदिर परिसर में स्थित था. मिली जानकारी के मुताबिक, ये मंदिर 1978 से पहले हिंदू इलाका हुआ करता था. मगर दंगों के बाद हिंदू परिवारों ने ये इलाका छोड़ना शुरू कर दिया. फिलहाल ये मंदिर चर्चाओं में बना हुआ है. यहां पूजा-पाठ शुरू हो गई है.

No comments