Hamirpur: एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार का इस्तीफा
राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान हमीरपुर की रजिस्ट्रार डा. अर्चना संतोष नानोटी द्वारा पद से इस्तीफा दिए जाने की बात सामने आई है। बताते हैं कि बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) ही बैठक में भी इस इस्तीफे पर चर्चा हो गई है। फिलहाल इस्तीफा होल्ड पर रखा गया है और उन्हें एक माह का समय दिया गया है। करीब डेढ़ साल पहले बतौर रजिस्ट्रार नियुक्त हुई डा. नानोटी के इस्तीफे की पेशकश करने के बाद चर्चाओं का बाजार एकाएक गर्मा गया है। उसके पीछे बड़ी वजह यह है कि रजिस्ट्रार ने ऐसे समय में पद से इस्तीफा देने की बात कही है, जब संस्थान के हालात सामान्य चले हुए हैं।
डायरेक्टर और रजिस्ट्रार की जुगलबंदी से पिछले काफी समय से यहां सकारात्मकता जैसा माहौल बना है, लेकिन अचानक से रजिस्ट्रार का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि इस्तीफे का कारण रजिस्ट्रार द्वारा पारिवारिक बताया जा रहा है। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एचएम सूर्यवंशी के अनुसार रजिस्ट्रार को इस्तीफे पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है और उन्हें इस पर विचार करने के लिए समय भी दिया है।
डेढ़ साल पहले ही हुई थी अधिकारी की तैनाती
गौरतलब हो कि एनआईटी हमीरपुर में करीब डेढ़ साल पहले लंबे अंतराल के बाद रेगुलर रजिस्ट्रार की तैनाती हुई थी। कुछ समय से संस्थान के हालात भी सामान्य हो होने लगे थे। संस्थान के नाम पिछले कुछ समय में कई नई उपलब्धियां भी जुड़ी हैं। यही नहीं, स्टूडेंट्स के झगड़ों को छोड़ दें तो एनआईटी हमीरपुर की इंटरनल व्यस्वस्थाओं में भी पिछले काफी समय से ऐसा देखने और सुनने को नहीं मिला है, जिसके चलते अकसर यह संस्थान चर्चाओं का हिस्सा रहा है।
इस्तीफा होते ही कुर्सी के लिए सीनियर भिड़ाने लगे तार
एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार ने भले ही इस्तीफा दे दिया है, लेकिन फिलहाल वो होल्ड पर है, लेकिन दूसरी और चौंकाने वाली बात यह सामने आने लगी है कि इस पोस्ट को पाने की हसरत पाले बैठे कुछ सीनियर ने अपर लेबल पर अपने तार भिड़ाने शुरू कर दिए हैं। यही नहीं, रजिस्ट्रार बनने के इन चाहवानों में एक-दो नाम ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में महिला स्टाफ और छात्राओं ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं। एक के खिलाफ तो थाने में एफआईआर तक दर्ज हुई हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अगर रजिस्ट्रार सच में पद छोड़ देती हैं, तो मंत्रालय किस तरह की छवि वालों को इस महत्त्वपूर्ण पद पर बिठाता है।
No comments