Recent Posts

Breaking News

HP! शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला पहुंचे सीएम सुक्खू, BJP पर किया बड़ा जुबानी हमला

 



शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला पहुंचे सीएम सुक्खू ने भाजपा पर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार शुरू से ही तैयार है और चाहते हैं कि विपक्ष भी तैयार हो जाए। सदन में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे उठाएं और जनता की आवाज बुलंद करें, न कि विधानसभा से वाकआउट कर जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि विपक्ष विधानसभा में सवाल उठाता है और जब सरकार उसका जवाब देने लगती है, तो मौके से वाकआउट कर जाते हैं। जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष असंवेदनशील नजर आता है। विपक्ष किसी भी मुद्दे को लेकर वेल में घुस जाता है और जोर-जोर से चिल्लाने लग जाता है और कोई मंत्री-विधायक जवाब देने लगता है, तो सदन से बाहर चले जाते हैं। अगर वे ऐसा न करें, तो प्रदेश की जनता और समाज दोनों का भला होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा, आज विपक्ष की भूमिका सिर्फ सदन तक रह गई है। विपक्ष मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष आज बंटा हुआ नजर आ रहा है सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष के न आने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से विपक्ष गुटों में बंटा है, उससे नेता प्रतिपक्ष कहीं न कहीं प्रेशर में होंगे इसलिए नहीं आए। अन्यथा वह नहीं आ सके, तो अपना प्रतिनिधि ही भेज सकते थे। यूं इस तरह की कोई परंपरा रही नहीं है कि सर्वदलीय बैठक में ही न आया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की सेवाभाव से सत्ता में आई है और जनहित में काम कर रही है। हिमाचल सरकार का लक्ष्य है कि हिमाचल आत्मनिर्भर बने, इसके लिए प्रयास जारी है और आने वाले वर्षों मेंं हिमाचल प्रदेश का सबसे सशक्त राज्य बनकर उभरेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि विधानसभा का सत्र सौहार्दपूर्ण तरीके से चलेगा और विपक्ष भी सहयोग देगा। इससे पहले मुख्यमंत्री के धर्मशाला आगमन पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। जिला भर के कई नेता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए साई मैदान पहुंचे थे। जहां से सीएम सीधे सर्किट हाउस चले गए। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।



























No comments