मुश्किल में बर्क! संभल में दिन निकलते ही भारी पुलिसबल के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची सपा MP के घर
MP Zia ur Rehman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क(Zia ur Rehman Barq) की मुश्किल बढ़ती जा रही है. सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आज दिन निकलते ही भारी पुलिसबल के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद के घर पहुंची है. बिजली विभाग की टीम ने सपा सांसद के घर जाकर बिजली चेकिंग की है. बीते मंगलवार को ही बिजली विभाग की टीम ने सपा सांसद के घर जाकर बिजली के 2 स्मार्ट मीटर लगाए थे और पुराने मीटरों को हटा दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग की टीम को सपा सांसद के घर से 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग के सबूत मिले हैं. बता दें कि बिजली विभाग की टीम ने सांसद के यहां से मिले बिजली मीटरों को सिल कर दिया है और जांच के लिए लैब भी भेज दिया है.
सपा सांसद के घर का बिजली का बिल चर्चाओं में आया
Sambhal News: बता दें कि सपा सांसद Zia ur Rehman Barq के घर के बिजली बिल में साल की रीडिंग जीरो आई थी. पिछले दिनों जब भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद के घर पहुंची थी तो बिजली विभाग की टीम ने घर के पुराने बिजली मीटरों को हटा कर उनको सील कर दिया था और जांच के लिए लैब भेजा था. माना जा रहा है कि अब सपा सांसद की मुश्किल इस मामले में भी बढ़ सकती है.
मुश्किल में सपा सांसद
आपको बता दें कि Sambhal Hinsa मामले में भी पुलिस ने सपा सांसद Barq के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस लगातार सपा सांसद के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस रही है और सबूत जमा कर रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा सांसद ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और केस रद्द करने की मांग की है. दूसरी तरफ अब बिजली विभाग की टीम भी सपा सांसद के खिलाफ एक्शन ले रही है. सपा सांसद बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं.
No comments