काशी के ताजगंगेज के Room-127 में ठहरे सार्थक ने लगाया होटल को ₹200000 का चूना, खाए पिए खिसके का गजब केस
UP News: वाराणसी के हाईफाई होटल ताज गंगेज को उड़ीसा के रहने वाले सार्थक संजय ने ऐसा चूना लगाया, जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है. यहां उड़ीसा निवासी सार्थक संजय ने 4 दिनों के लिए होटल का कमरा नंबर-127 बुक किया. 4 दिनों तक होटल की हर सुविधा का लाभ लिया. सुबह-दिन और रात की दावत भी उड़ाई. होटल की हर सुख-सुविधा का फायदा उठाया. मगर जब कमरा छोड़ने और बिल देने की बारी आई, तो शख्स बिना बताए होटल से चलता बना.
अब जो चूना होटल को शख्स ने लगाया है, उसकी रकम जान आप भी चौंक जाएंगे. शख्स का होटल बिल 2 लाख से भी ऊपर का बैठा था. मगर वह बिना बिल चुकाए कमरा छोड़कर फरार हो गया. जब होटलकर्मी उसके कमरे में गए तो वहां सिर्फ उसके कुछ कपड़े ही मिले. इसके बाद वाराणसी के बड़े होटल में शुमार इस होटल में हड़कंप मच गया.
14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ठहरा और फिर भाग गया
ये पूरा मामला वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गंगेज से सामने आया है. हाई सिक्योरिटी इंतजाम से लैस इस होटल को एक ठग ने लगभग ₹200000 से ज्यादा का चूना लगा दिया. उड़ीसा का रहने वाला सार्थक संजय 14 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक होटल के कमरा नंबर-127 में रुका.कमरे का 4 दिन का किराया 1,67,796 रुपए हुआ. 4 दिन के अंदर उसने होटल में ऑर्डर करके खूब दावत उड़ाई. 4 दिन के अंदर युवक ने 36,750 रुपये के खाने का ऑर्डर कर दिया और जमकर खाया. इस तरह से युवक का होटल बिल 204521 रुपये हुआ.
युवक को खोजते रह गए होटल कर्मी
मामले में मोड़ तब आया जब युवक कमरा छोड़ फरार हो गया. युवक ने ना अपने बिल का भुगतान किया और ना ही होटल स्टाफ को बताया कि वह कमरा छोड़कर जा रहा है. यहां तक की वह अपना सारा सामान भी लेकर नहीं गया और उसने अपने काफी कपड़े कमरे में ही छोड़ दिए.
जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो सिर्फ उसमें कुछ कपड़े ही मिले. इसके बाद होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर रिखी मुखर्जी ने मामले की शिकायत संबंधित कैंट थाने में कर दी है. इस घटना से होटल स्टाफ हैरान और परेशान है. जिस तरह से युवक ने होटल के साथ ठगी की है, वह काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
केस हुआ दर्ज
बता दें कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले पर केंट सर्कल के एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया, मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी को जुटाकर टीम गठित कर दी गई है. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
No comments