Viral Video: बहन के सामने पानी में समा गया छोटा भाई, दिल दहला देगा वीडियो, यूजर्स ने माता-पिता को बताया दोषी..
बहन की आंखों के सामने गायब हुआ भाई
सोशल मीडिया एक्स पर @tecas2000 नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है, जिसमें पहले एक बच्ची और बच्चा दिखाई देता है. बच्ची उस छोटे बच्चे को बारिश के बहते पानी की तरफ इशारा करती है. छोटा बच्चा उसी पानी के पास जाता है और डूब जाता है. हैरानी की बात ये है कि उस बच्ची को एहसास भी नहीं होता कि वहां क्या हादसा हो गया. पीछे से दूसरा बच्चा रोते हुए आकर उसे ये एहसास दिलाता है, जिसके बाद दोनों कहीं भागते हुए चले जाते हैं. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो इंडोनेशिया का है.
यूजर्स ने माता पिता को दिया दोष
इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ यूजर्स ने इस हादसे के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने भारी बारिश में बच्चों को अनदेखा छोड़ दिया. कुछ यूजर्स ने ये सवाल भी किया कि जो बच्चा डूबा उसका क्या हुआ. एक यूजर ने बच्ची के रवैये पर भी हैरानी जताई है, जिसने खुद बच्चे को गहरे पानी की तरफ इशारा करके कुछ बताया और बच्चे के डूबने के बाद कुछ रिएक्ट भी नहीं किया.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments