करियर जल्दी सेट करना चाहते हैं ? 10वीं के बाद करें ये 10 डिप्लोमा कोर्स, लग जाएगी जॉब्स की झड़ी...
1. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, या कंप्यूटर साइंस जैसे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेकर आप टेक्निकल फील्ड में करियर बना सकते हैं. ये कोर्स इंडस्ट्री में हाई डिमांड में रहते हैं.
2. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स की फील्ड में डिप्लोमा कोर्स करने से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और उपकरणों की मरम्मत व रखरखाव में करियर बनाया जा सकता है.
3. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
अगर आपको होटल इंडस्ट्री में करियर बनाना है, तो यह कोर्स आपकी मदद करेगा. इसमें आप किचन, हॉस्पिटैलिटी, और होटल संचालन की जानकारी हासिल करेंगे.
4. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (DCA)
IT सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह कोर्स एक शानदार विकल्प है. इसमें वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, और बेसिक सॉफ्टवेयर स्किल्स सिखाई जाती हैं.
5. डिप्लोमा इन नर्सिंग
हेल्थ सैक्टर में काम करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह कोर्स बेस्ट है. यह कोर्स अस्पतालों और क्लीनिकों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर देता है.
6. डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
डिजिटल और क्रिएटिव फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा एक बेहतरीन कोर्स है. इसमें आप एडिटिंग, एनिमेशन, और डिजाइनिंग सीख सकते हैं.
7. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह कोर्स बेहतर विकल्प है. इसमें फैशन ट्रेंड्स और डिजाइनिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं.
8. डिप्लोमा इन फाइनेंस और अकाउंटिंग
फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में यह डिप्लोमा कोर्स आपको बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स में जॉब दिला सकता है.
9. डिप्लोमा इन मेकअप और ब्यूटी थेरेपी
ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए यह कोर्स फायदेमंद है. इसमें स्किनकेयर, हेयरकेयर, और मेकअप आर्ट सिखाया जाता है.
10. डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
फूड प्रोसेसिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह कोर्स रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करता है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments