बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर हसीनाएं, इनकी कुल संपत्ति जानकार आप चौंक जाएंगे
रिश्ता। इस लिस्ट में कई नाम आपको चौंका देंगे क्योंकि अधिकतर नाम 90s की हसीनाओं के हैं, जो आज भी बॉलीवुड में सबसे अमीर हैं। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल।
इस लिस्ट के 10 वें नंबर पर है काजोल। कुछ कुछ होता है कि अंजली और DDLJ की सिमरन बनकर इन्होंने सबके दिलों पर राज किया है, और आज भी लोग उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के फैन हैं। हुरून इंडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार काजोल के पास कुल 235 करोड़ की संपत्ति है जो इन्हें बॉलीवुड की टॉप 10 अमीर हसीनाओं की लिस्ट में शामिल करता है।
अगला नाम आता है इंडस्ट्री की धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित का। अपनी अदाओं, अपनी खूबसूरती और अपनी डांसिंग स्किल से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने वाली माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक है। हुरून इंडिया की लिस्ट के अनुसार माधुरी दीक्षित के पास 250 रुपए की संपत्ति है।
बॉलीवुड की सबसे कूल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस लिस्ट के अनुसार आठवें नंबर पर है। अनुष्का शर्मा 255 करोड़ की मालकिन है इसके साथ ही उनकी सालाना कमाई 45 करोड रुपए है।अनुष्का शर्मा कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, ऑडी क्यू 8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कारें हैं। उनकी सभी कारों की कुल कीमत 10 करोड़ के आसपास है।
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। हुरून इंडिया के अनुसार कैटरीना कैफ 285 करोड रुपए की मालकिन है। जिनमें से 100 करोड़ तो अपने ब्यूटी ब्रांड से ही कमा लेती हैं। कैटरीना कैफ सालाना 30 से 35 करोड रुपए कमाती है इसके अलावा वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री में से एक हैं, क्योंकि वह एक फिल्म का लगभग 10 से 15 करोड रुपए चार्ज करती हैं।
अगला नाम आता है बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का। सैफ अली खान की बेगम साहिबा है 485 करोड़ रुपए की मालकिन। करीना कपूर खान देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके पास एक डिजाइनर वैनिटी वैन है, जिसमें मोनोक्रोमैटिक इंटीरियर किया हुआ है। करीना कपूर खान की कमाई का जरिया एडवरटाइजमेंट, बिजनेस और फिल्म है। आपको बता दे कि करीना कपूर एक फिल्म का 18 करोड रुपए चार्ज करती हैं।
तो वहीं पांचवें नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का। हुरून इंडिया की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम पांचवें नंबर पर है, और वह लगभग 500 करोड रुपए के संपत्ति की ऑनर है। अपनी खूबसूरत स्माइल और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण की सबसे प्रमुख संपत्तियों में समुद्र के किनारे बना एक शानदार क्वाड्रप्लेक्स है जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये है।
अगला नाम आता है आलिया भट्ट का। सिल्वर स्क्रीन पर अपने बहुमुखी अभिनय और शानदार किरदारों के लिए जानी जाने वाली भट्ट ने इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। वहीं यदि इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो आलिया भट्ट के पास 550 करोड रुपए की कुल संपत्ति है। आलिया भट्ट के पास उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है जिससे उनकी कमाई खूब होती है इसके अलावा वह अलग-अलग ब्रांड में अपने इन्वेस्टमेंट करते रहती हैं।
हुरून इंडिया की लिस्ट में टॉप 3 में नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा 650 करोड़ रुपए की ऑनर हैं। बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, हॉलीवुड वेब सीरीज के एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस करीब 2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।एक्ट्रेस होने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी हैं। उनका एनोमली नाम का एक हेयर केयर ब्रांड है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा का परफेक्ट मोमेंट क्लोदिंग ब्रांड है और उनका न्यूयॉर्क में सोना नाम का एक रेस्टोरेंट भी है, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है।
तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। बच्चन परिवार की बहू और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन कुल 850 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की और उसी वर्ष, उन्होंने राहुल रवैल की फिल्म और प्यार हो गया में अभिनय किया । उन्होंने अपने करियर में हम दिल दे चुके सनम, देवदास, धूम 2, गुरु और रोबोट जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं, वह अपनी एक फिल्म का 10–12 करोड़ रुपए चार्ज करती है।
और इसी के साथ हुरून इंडिया की लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं जूही चावला। धन और दौलत के मामले में जूही चावला अपने को-एक्टर रह चुके शाहरुख खान से कुछ ही पीछे हैं।जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ आंकी गई है, कथित तौर पर, जूही चावला की कमाई शाहरुख खान के रेड चिलीज़ ग्रुप के साथ अपनी पार्टनरशिप से होती है। इस प्रोडक्शन कंपनी को शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ मिलकर बनाया था। इसके अलावा जूही इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक भी हैं।
तो यह थी बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर हसीनाएं। अगली बार आप नंबर एक पर अपनी कौन सी पसंदीदा हसीना को देखना चाहते हैं? कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं।
No comments