15.8 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाली लॉरन पॉवेल पंगत में बैठ खाना खा रहीं, महाकुंभ से आई उनकी ये तस्वीरें अचंभित करेंगी
UP News: 15.8 बिलियन डॉलर नेट वर्थ, विश्व की प्रभावशाली महिलाओं में शुमार, जानी-मानी बिजनेस वुमेन और Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरन पॉवेल आलीशान बंगले में रहती हैं. उनके पास कई लोगों का पर्सनल स्टाफ है और हजारों लोग उनके अंडर काम करते हैं. मगर अब हम आपको उनकी एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं, जो सिर्फ भारत और भारतीय संस्कृति के ही असर से संभव हो सकती है.
लॉरन पॉवेल इस समय प्रयागराज महाकुंभ में आई हुई हैं. वह अपने गुरु निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में ठहरी हुई हैं. उनके साथ उनका पर्सनल स्टाफ भी है. अब वह भारतीय संस्कृति के रंगों में दिखने लगी हैं.
दरअसल 15.8 बिलियन डॉलर नेट वर्थ और विश्व की जानी मानी शख्सियत लॉरन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं. वह पत्तलों पर अन्य साधु-संतों और साध्वियों के साथ भोजन कर रही हैं. पंगत में सभी को खाना परोसा जा रहा है और लॉरन पॉवेल भी पंगत में बैठकर खाना खा रही हैं. उनकी ये तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि ये महाकुंभ और भारतीय संस्कृति का ही असर है, जिसके रंग में लॉरन पॉवेल रग चुकी हैं. वह माथे पर तिलक और गले में माला पहने हुई नजर आ रही हैं.
10 दिन रहेंगी शिविर में
बता दें कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलशानंद से दीक्षा प्राप्त की हुई है. स्वामी कैलशानंद ने उन्हें कमला नाम दिया है. 10 दिनों तक वह महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लेंगी. यहां वह स्वामी कैलशानंद की कथा में शामिल होंगी और उनकी पहली यज्ञमान भी होंगी. वह 10 दिनों तक कल्पवास के नियमों का पालन भी करेंगी.
काशी विश्वनाथ के भी किए दर्शन
बता दें कि प्रयागराज कुंभ आने से पहले उन्होंने काशी में जाकर बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किए हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस तैनात रही. यहां मंदिर में प्रवेश करते समय उन्हें गुलाबी सूट और दुपट्टे के पारंपरिक परिधान में देखा गया. फिलहाल Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरन पॉवेल का भारत दौरान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
No comments