हिमाचल: 17 जनवरी को महाकुंभ के लिए ऊना से चलेगी विशेष ट्रेन, बुकिंग शुरू..
:
तीर्थनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए ऊना से पहली स्पेशल ट्रेन (04528) का संचालन 17 जनवरी को होगा। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, सामान्य, और एसी थ्री-टियर कोच समेत कुल 18 डिब्बे शामिल किए हैं। स्लीपर कोच का किराया...
हिमाचल डेस्क। तीर्थनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए ऊना से पहली स्पेशल ट्रेन (04528) का संचालन 17 जनवरी को होगा। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, सामान्य, और एसी थ्री-टियर कोच समेत कुल 18 डिब्बे शामिल किए हैं। स्लीपर कोच का किराया 620 रुपये और एसी थ्री-टियर का किराया 1670 रुपये तैय किया गया है।
इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के पांच डिब्बे, सामान्य के 10 और एसी थ्री-टियर का एक डिब्बा होगा। बाकी दो डिब्बे गार्ड और लगेज के होंगे। बुकिंग के लिए स्टेशन पर व्यवस्था शुरू हो चुकी है, और लोग अपनी टिकट कन्फर्म कराने के लिए बुकिंग करवा रहे हैं। स्लीपर और एसी डिब्बों के लिए पहले से बुकिंग की जा सकती है, जबकि सामान्य डिब्बों की बुकिंग ट्रेन चलने से दो घंटे पहले शुरू होगी।
यह स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी को रात 10:05 बजे ऊना से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी के लिए यह ट्रेन 18 जनवरी की रात 10:30 बजे प्रयागराज से रवाना होगी।
ऊना से दूसरी स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को चलेगी और 21 जनवरी को प्रयागराज से लौटेगी। इसी तरह ऊना से तीसरी ट्रेन 25 जनवरी और प्रयागराज से 26 जनवरी, ऊना से चौथी ट्रेन 9 फरवरी और प्रयागराज से 10 फरवरी, पांचवीं ट्रेन ऊना से 15 फरवरी और प्रयागराज से 16 फरवरी को चलेगी।
छठी और आखिरी ट्रेन ऊना से 23 फरवरी को रवाना होगी, जो 24 फरवरी को रात 10:30 बजे प्रयागराज से ऊना आएगी। इस दौरान ट्रेन के नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, राय बरेली में स्टॉपेज होंगे।
No comments