22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक, वहां क्या-क्या करेंगे मंत्री?
अधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं. इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुंभ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी. आपको बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मात्र छह दिनों के अंदर सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और पूज्य साधु-संतों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार उप्र सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में कुल 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग आएंगे. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को पत्र लिखकर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की विविध पहलुओं को समझने के लिए अधिकारियों को भेजने को कहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'इस बार जो एक बात सामने आई है, वह है पुलिस का व्यवहार. हमने युवा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें महाकुंभ ड्यूटी के लिए तैनात किया है.' उन्होंने कहा, 'हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को भी पत्र लिखकर युवा अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और इस तरह के विशाल आयोजन से जुड़े अन्य विविध पहलुओं का अध्ययन करने के लिए यहां भेजने को कहा है.'
No comments