31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात गाजियाबाद के पार्क में कर दी गई 21 साल की सोनी की हत्या, किसने मारा?
UP News: 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात के बीच जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, उस समय गाजियाबाद में एक 21 साल की युवती की हत्या कर दी गई. युवती की हत्या पार्क में की गई और हत्या के बाद उसका शव सुबह तक पार्क में ही पड़ा रहा. नए साल की रात हुई इस हत्या ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया. जिस बेरहमी के साथ युवती की हत्या की गई है, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है.
युवती की हत्या से हड़कंप
ये पूरा मामला गाजियाबाद के वैशाली इलाके में एक पार्क से सामने आया है. यहां 21 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका है कि युवती को किसी ने मिलने के लिए यहां बुलाया होगा. जब युवती आई होगी, तभी कातिल ने उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली और वह मौके से फरार हो गया.
बता दें कि 1 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे थाना कौशांबी पुलिस को पार्क में युवती का शव पड़े होने होने की सूचना मिली. युवती के शव पर चोट के कई निशान थे और युवती का चेहरा खून से लथपथ था. जांच में सामने आया है कि मारने से पहले युवती की पिटाई भी गई कई है और उसका गला भी दबाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक टीम ने भी मौके पर मामले की जांच की है.
परिवार ने क्या बताया?
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती भोवापुर इलाके की रहने वाली है. परिवार किराए पर रहता है. मृतक युवती का नाम सोनी है. परिवार ने दूर के रिश्ते के फूफा नीरज पर शक जताया है. परिवार का ये भी कहना है कि बेटी का रिश्ता भी होने वाला था. मगर उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर स्वतन्त्र कुमार सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम) ने बताया, लड़की की पहचान हो गई है. वह थाना कौशाम्बी की ही निवासी है. पीड़ित परिवार द्वारा अपने ही चचेरे फूफा के ऊपर शक जाहिर करते हुए केस दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि आरोपी चचेरा फूफा ही मृतका के ऊपर गंदी नजर रखता था. मामले की जांच की जा रही है.
No comments