एक झटके में मां और 4 बहनों को मारने वाले अरशद को है ASPD नामक बीमारी, जानें क्या होता है इसमें?
Lucknow News: लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता ने आरोपी अरशद के एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से ग्रसित होने की बात कही की है. यह मानसिक स्थिति व्यक्ति को गैरकानूनी और अनैतिक कार्यों के लिए प्रेरित कर सकती है. अरशद की शादीशुदा जिंदगी असफल रही थी और धन विवाद ने हालात को और बिगाड़ दिया. इन घटनाओं ने इस जघन्य अपराध को जन्म दिया. आइए जानते हैं, अरशद की मनोवैज्ञानिक स्थिति और इस घटना के पीछे की पूरी कहानी.
मनोवैज्ञानिक ने किया ये खुलासा
लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद को एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से पीड़ित बताया गया है. आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष गुप्ता ने यह खुलासा किया है. बता दें कि ASPD एक ऐसी मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकता है.
शादीशुदा जीवन की असफलता और...
अरशद की शादी केवल दो महीने चली, जिसके बाद उसकी पत्नी चांदनी घर छोड़कर चली गई. तलाक के बाद परिवार में धन विवाद गहराने लगा. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि यह हत्या आर्थिक कारणों से की गई हो सकती है, क्योंकि अरशद की बहनों के विवाह के लिए पैसे बचाने का दबाव था.
धर्म परिवर्तन का मुद्दा क्यों उठाया गया?
हत्या के बाद अरशद ने एक वीडियो बनाकर मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें उसने अपनी मां और बहनों की लाशें दिखाईं और धर्म परिवर्तन, बहनों की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाए. डॉ. गुप्ता के अनुसार, वीडियो में अरशद के चेहरे पर कोई भाव नहीं था, जो संकेत देता है कि वह कहानी गढ़ रहा था.
एएसपीडी के क्या होते हैं लक्षण?
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ASPD से ग्रसित लोग अपनी भावनाओं को छुपाने में माहिर होते हैं. वे झूठ बोलने और दूसरों को भ्रमित करने में कुशल होते हैं. अरशद के मामले में यह स्पष्ट है कि उसने सोच-समझकर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की. डॉ. गुप्ता ने बताया कि अरशद ने वीडियो पोस्ट करने का समय भी सोच-समझकर चुना ताकि लोगों की सहानुभूति बटोरी जा सके. हालांकि, सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।.
No comments