मां और 4 बहनों को मारने वाले अरशद के घर में पुलिस को मिला ये सामान, पड़ोसी फातिमा ने भी बताई विस्फोटक बात
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आगरा स्थित आरोपियों के घर पर छापेमारी की. यह छानबीन लगभग 30 मिनट तक चली, जिसमें पुलिस ने घर का हर कोना बारीकी से खंगाला. इस दौरान पुलिस को एक इस्लामिक कैलेंडर बरामद हुआ. मालूम हो कि लखनऊ में पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद पर अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या का आरोप है. मामले की तहकीकात के लिए लखनऊ पुलिस ने आगरा पुलिस का सहयोग लिया और आरोपियों के मकान की चाबी भी साथ लाई.
मकान के अंदर क्या मिला?
पुलिस ने इस्लाम नगर में आरोपियों के घर का ताला खोलने के बाद तलाशी शुरू की. मकान में एक बाइक और फेरी का सामान रखा हुआ पाया गया. छानबीन के दौरान पुलिस को एक हिजरी कैलेंडर मिला, लेकिन इससे ज्यादा कोई ठोस सबूत नहीं मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आरोपियों के व्यवहार और उनके पारिवारिक संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की.
मालूम हो कि आरोपी अरशद द्वारा वायरल किए गए वीडियो में धर्म परिवर्तन की बात कही गई थी. अरशद ने वीडियो में दावा किया था कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. लखनऊ पुलिस ने इस दावे को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की. हालांकि, आरोपियों के घर से ऐसा कोई सामान बरामद नहीं हुआ जो हिंदू धर्म से संबंधित हो.
पड़ोसियों ने क्या कहा?
आसपास के लोगों ने आरोपियों को लेकर पुलिस को बयान दिए. स्थानीय निवासी फातमा अली ने कहा, “ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया और अब पूरे मोहल्ले के लिए खतरा बन गए हैं." एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि बदरुद्दीन पहले से धमकी देता था कि वह अपने परिवार को मार देगा.
जमीन विवाद का क्या है मामला?
पुलिस ने स्थानीय लोगों से जमीन कब्जे के आरोपों के बारे में भी विस्तार से पूछताछ की. इस दौरान 20-25 लोगों के बयान दर्ज किए गए. शाम 6 बजे तक लखनऊ पुलिस जांच में जुटी रही, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा. बता दें कि लखनऊ पुलिस ने धर्म, जमीन विवाद और पारिवारिक कलह जैसे सभी एंगल पर जांच की, लेकिन अब तक आरोपियों के मकसद को पूरी तरह स्पष्ट नहीं कर पाई है. मुख्य आरोपी बदरुद्दीन अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
No comments