50MP कैमरा के साथ Moto G 5G और Moto G Power 5G लांच, जानें कीमत
मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G और Moto G Power 5G को लांच किया है। दोनों ही फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। फोन Android 15-बेस्ड My UX पर चलते हैं और इनमें 50MP का मेन रियर कैमरा मिलता है। हालांकि कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन को अमरीका में लांच किया है।
फोन की कीमत की बात करें तो Moto G 5G (2025) को अमरीका में 199.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,300 रुपए) की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है। वहीं, Motor G Power 5G (2025) की कीमत 299.99 अमरीकी डॉलर (लगभग 25,900 रुपए) रखी गई है। पहले वाले की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी, जबकि बाद वाले को अमरीका में 6 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Moto G 5G (2025) और G Power 5G (2025), दोनों स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड My UX स्किन पर चलते हैं। इनमें MediaTek Dimensity 6300 SoC मिलता है, जिसके साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को जोड़ा गया है। Moto G 5G (2025) में 6.7-इंच HD+ (720 x 1,604 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। वहीं, Moto G Power 5G (2025) में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) डिस्प्ले है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) में 50MP क्वाड पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर हैं। अधिक किफायती G 5G में 2MP का सेकेंडरी मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि G Power में 8MP का अल्ट्रावाइड शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों स्मार्टफोन मॉडल 16MP के फ्रंट शूटर से लैस हैं।
दोनों Motorola स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। Power 5G में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। दोनों में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। 5G स्मार्टफोन्स ब्लूटूथ 5.3, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं।
No comments