बेटी की शादी में 550 करोड़ खर्च करने वाले शख्स से मिलिए , बुरे दिन आए तो जेल गए...अब पत्नी चला रही खर्चा..
Who is Pramod Mittal: वक्त कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अपनी बेटी की शादी में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने वाला शख्स एक ही झटके में दिवालिया हो जाएगा, यह सुनने में थोड़ा अजीब लगात है लेकिन है पूरी तरह सही.
जब ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया बन गए प्रमोद मित्तल
स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल की एक समय इंग्लैंड की अमीर शख्सियतों में गिनती होती थी. लेकिन उनका समय ऐसा बदला कि वह ब्रिटेन के सबसे बड़े दिवालिया बन गए. 68 साल के मित्तल को साल 2020 में लंदन की इनसॉल्वेंसी और कंपनी कोर्ट ने 130 मिलियन पाउंड से ज्यादा के लोन के साथ दिवालिया घोषित कर दिया था. स्टील कारोबार में अपना दबदबा रखने वाले मित्तल ने दावा किया था कि उन पर 2,549,089,370 पाउंड का लोन है. इसमें उनके पिता का 170 मिलियन पाउंड से ज्यादा का कर्ज शामिल है.
बताया, मेरी कोई पर्सनल इनकम नहीं
रिपोर्ट में बताया गया कि उन पर पत्नी संगीता का 1.1 मिलियन पाउंड, बेटे दिव्येश का 2.4 मिलियन पाउंड और साले अमित लोहिया का 1.1 मिलियन पाउंड का भी लोन है. उन्होंने उस समय अपनी प्रॉपर्टी की कीमत 110,000 पाउंड बताई और दावा किया कि उनकी कोई पर्सनल इनकम नहीं है. साथ ही बताया कि दिल्ली के पास उनके नाम पर केवल 45 पाउंड की प्रॉपर्टी है. उस समय ब्रिटिश डेली की रिपोर्ट में बताया गया कि मित्तल अपने लेनदारों को उनकी तरफ से लिये गए एक पाउंड के बदले महज 0.18 पैसे चुकाने की पेशकश कर रहे थे.
पत्नी और बच्चे उठा रहे मेरा खर्च
मित्तल ने उस समय यह भी कहा था कि मेरी कोई पर्सनल इनकम नहीं है. मेरी पत्नी आर्थिक रूप से मेरे से ज्यादा स्वतंत्र है. हमारे अलग-अलग बैंक अकाउंट हैं. उन्होंने दावा किया कि मेरा करीब 2,000 से 3,000 पाउंड महीने का पर्सनल खर्च पत्नी और परिवार की तरफ से ही पूरा किया जाता है.
कहां से शुरू हुए बुरे दिन?
प्रमोद मित्तल उत्तरी बोस्निया में मेटलर्जिकल कोक उत्पाद कंपनी जीआईकेआईएल (GIKIL) के लोन के लिए गारंटर बने थे. वह इसके को-ओनर और सुपरवाइजरी बोर्ड के प्रमुख थे. उन्होंने इस कंपनी के लोन के लिए पर्सनल गारंटी दी थी. इसका मतलब यह हुआ कि यदि वह कंपनी कर्ज नहीं चुका पाती तो प्रमोद मित्तल को यह कर्ज चुकाना पड़ेगा. बस यही से उनके बुरे दिन की शुरुआत हुई. साल 2013 में जीआईकेआईएल 166 मिलियन डॉलर का कर्ज नहीं चुका पाई. इसके बाद गारंटर होने के नाते प्रमोद मित्तल को कर्ज चुकाना पड़ा. इसके बाद वह भारी कर्ज में डूबते चले गए.
धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
साल 2019 में प्रमोद मित्तल को बोस्निया में उनकी कंपनी के दो अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर भारत में स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) के साथ कथित 2,200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. आरोप लगा कि मित्तल ने 'आपराधिक विश्वासघात' किया क्योंकि वह एसटीसी (STC) के साथ करार की शर्तों के अनुसार भुगतान करने में विफल रहे. उन्होंने यह भी दावा किया कि मेरी दिवालिया की प्रक्रिया के तहत होने वाला खर्च भी दूसरे लोग कर रहे हैं.
बेटी की शादी के खर्च को लेकर बना रिकॉर्ड
लक्ष्मी मित्तल के भाई प्रमोद मित्तल ने 2013 में अपनी बेटी सृष्टि की शादी की थी. उस समय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बार्सिलोना में हुई शादी पर 550 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे. बेटी सृष्टि की शादी डच मूल के इन्वेस्टमेंट बैंकर गुलराज बहल से हुई है. ध्यान करने वाली बात यह है कि उनके बड़े भाई लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में जो खर्च किया प्रमोद ने उससे भी 10 मिलियन पाउंड अधिक का खर्च किया था. लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी साल 2004 में हुई थी.
No comments