Recent Posts

Breaking News

बरसो से लापता है बॉलीवुड के ये 5 सितारे, परिवार वाले और पुलिस ढूंढ-ढूंढकर थक गई, जिंदा भी है या नहीं किसी को नहीं पता

 

नंबर-1 जैस्मिन धुन्ना

जब भी 80-90 के दशक की हॉरर फिल्मों की बात आती है तो इसमें सबसे डरावनी फिल्मों में ‘वीराना’ फिल्म का नाम जरूर सामने आता है। ये अपने दौर की सबसे डरावनी फिल्म रही थी। अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो इसकी खूबसूरत हीरोइन जरूर याद होगी, जिसे मूवी में देखने के बाद लोग दीवाने हो गए थे। उनका नाम हैं जैस्मीन धुन्ना। इस फिल्म से जैस्मीन रातोंरात स्टार बन गई थीं। उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे,  लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह ग्लैमर वर्ल्ड से अचानक गायब हो गईं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘वीराना’ से बुलंदियां छूने के बाद जैस्मिन दोबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं।

दरअसल, वीराना फिल्म में जैस्मिन ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। पर्दे पर जैस्मीन को देखने के बाद ना सिर्फ आम जनता बल्कि एक ने अंडरवर्ल्ड डॉन भी उनके हुस्न पर मर मिटा था। जो किसी भी हाल ही में हसीना को अपना बनाना चाहता था। इसलिए वो उन्हें बार-बार कॉल करने लगा। इस बात से जैस्मीन काफी घबरा गई थी और उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया था। फिर एक वक्त ऐसा आया कि एक्ट्रेस ने परेशान होकर इंडिया ही छोड़ दिया और वो विदेश में जाकर रहने लगी। इतने सालों से जैस्मिन कहाँ हैं और किस हाल में हैं? इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है।

नंबर-2 मालिनी शर्मा

फिल्म राज आप सभी को याद है?  इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी मूवी माना जाता है, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। डिनो मोरिया और बिपाशा बासु की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लेकिन इन दोनों से ज्यादा फिल्म में एक और किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी और वो है भूतनी मालिनी। इस फिल्म में ‘भूतनी’ बन सबको डराने वाली एक्ट्रेस का नाम है मालिनी शर्मा। मालिनी ने इतनी भयानक एक्टिंग की थी कि अच्छे खासे इंसान की रुंह काँप जाए। मालिनी शर्मा को उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए खूब सराहा गया। उनके लिए फिल्मों की लाइन भी लग गई। मगर बदकिस्मती से अभिनेत्री ने डेब्यू मूवी के बाद से बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था।

साल 2002 में ‘राज’ के बाद मालिनी को महेश भट्ट की फिल्म ‘गुनाह’ भी मिली थी और उन्होंने ये फिल्म साइन तक कर ली थी लेकिन शूट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले वह फिल्म से बाहर हो गईं। इसके बाद से ही वो फ़िल्मी पर्दे से दूर हो गई। मालिनी ने जाने-माने एक्टर प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी लेकिन मात्र चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि शादी टूटने के चलते मालिनी टूट गई थीं। इसके बाद मालिनी इंडस्ट्री से ऐसे छू मंतर हुईं कि आज भी लोग जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वह कहां और क्या कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।

बर-3  राज किरण

भले ही आप इन्हें नाम से ना पहचान पाए हो लेकिन शक्ल से तो जरूर आपको याद ही होगी। तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, झुकी झुकी सी नजर, जैसे बेहतरीन गाने राज किरण पर ही फिल्माए गए हैं। 1975 की फिल्म कागज की नाव से फिल्मों में आए राज किरण ने अपने हुनर का ऐसा कारनामा दिखाया कि 1980 में उनकी एक साथ 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी अपने आप में एक मुकम्मल थ्रिलर फिल्म की तरह रही, जिसके क्लाइमैक्स का इंतजार आज भी फैंस को है। एक समय राज किरण की फिल्मों में भारी डिमांड थी। लेकिन वो भी दौर आया जब अभिनेता को काम के लाले पड़ गए। ऐसा भी सुनने में आया कि उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी संपत्ति हड़प ली और उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया। एक तरह इंडस्ट्री से उन्हें रुसवाइयां मिलीं और फिर परिवार का धोखा, ये सब राज किरण बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो मानसिक अवसाद के शिकार हो गए।

अचानक इंडस्ट्री से गायब हुए राज किरण की कभी अटलांटा के पागलखाने में होने की खबर आई, तो कभी अमेरिका में टैक्सी चलाने की, लेकिन असल में वो कहां और किस हाल में हैं? वो जिंदा हैं भी या नहीं, ये बात कोई नहीं जानता। ऋषि कपूर से लेकर दीप्ति नवल जैसे उनके कुछ खास दोस्तों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली।

नंबर-4 विशाल ठक्कर

गुमनाम सितारों में विशाल ठक्कर का नाम भी शामिल है। संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में एक छोटे से रोल से वह काफी फेमस हो गए थे। साल 2001 में वह पहली बार फिल्म ‘चांदनी बार’ में नजर आए थे। विशाल के करियर में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन विशाल एक दिन अचानक गायब हो गए जो वाकई में चौकाने वाली बात थी। बात 31 दिसंबर 2015 की है। उस रात विशाल ठक्कर एक मूवी की स्क्रीनिंग पर गए थे, जहां वो अपनी मां को अपने साथ ले जाना चाहते थे। लेकिन उनकी मां उनके साथ नहीं जा सकीं।

जिसके बाद विशाल मां से 500 रुपए लेकर स्क्रीनिंग के लिए चले गए। रात 1 बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज किया कि वे एक पार्टी में जा रहे हैं और कल आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी थीं। जिसके बाद अगली सुबह विशाल का फोन भी बंद हो गया। तब से लेकर आज तक विशाल के परिवार वाले और उनके फैंस उनके आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विशाल अचानक कहाँ चले गए, इसका कोई अता-पता नहीं है।

नंबर-5 काजल किरण

काजल ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी अदाओं और सुंदरता के कारण अखबारों की सुर्खियां बन गई थीं। फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद भी वह बड़े डायरेक्टर की फिल्म से लॉन्च हुईं और अपनी पहली ही फिल्म से स्क्रीन पर छा गई। ‘हाय अल्लाह ये लड़का कैसा है दीवाना’ यह गाना आपको याद है इस गाने में दिखने वाली अदाकारा काजल ही है। काजल ने अपने 13 साल के छोटे करियर में लगभग 40 फिल्में की। काजल किरण की आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ 1997 में आई थी। इसके बाद से ही वो लापता है। उन्हें गायब हुए करीब 27 साल हो चुके हैं लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है।

काजल किरण के बारे में तो दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी खोजते रहे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में काजल किरण के बारे में जानकारी भी मांगी थी। साल 2016 में ऋषि ने काजल किरण के साथ अपनी फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का पोस्टर शेयर कर पूछा था-क्या किसी को पता है कि काजल किरण कहां हैं और कैसी हैं? लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी पता नहीं चल सकी।

वैसे इनमें से आपने कौन-कौनसे स्टार्स की फ़िल्में देखी हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments