7 दिन में 15 फीट ऊंची दीवार, 12 फीट के पेड़... संभल जामा मस्जिद के पास सुपर स्पीड में बन रही पुलिस चौकी

Sambhal News: यूपी के संभल में 27 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के सामने शुरू हुआ सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाने का काम तेजी से जारी है. बता दें कि आज (शुक्रवार) होने वाली जुमे की नमाज से पहले सत्यव्रत पुलिस चौकी की पहली मंजिल का काम लगभग पूरा हो चुका है. 15 फीट ऊंची दीवारों के साथ पुलिस चौकी की पहली मंजिल खड़ी हो चुकी है. पुलिस चौकी के बाहर एक दर्जन से ज्यादा 12 फीट ऊंचे पेड़ लगाए गए हैं. वहीं, जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने के बाद आज मस्जिद के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं और ड्रोन कैमरे के जरिए भी निगरानी की जा रही है.
दरअसल, 27 दिसंबर को संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज होने के बाद दोपहर 2:30 बजे मस्जिद के सामने ही पुलिस चौकी बनाने का काम शुरू हुआ था. इसके बाद जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला. आज जब जुमे की नमाज अदा की जाएगी, उससे पहले जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी की पहली मंजिल बनकर तैयार हो चुकी है. पुलिस चौकी की दीवारें लगभग 15 फीट ऊंची हैं. पुलिस चौकी की चारदीवारी हो चुकी है, लेंटर पड़ चुका है. पुलिस चौकी पास 12 फीट ऊंचे पेड़ खूबसूरती के लिए लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि पुलिस चौकी की दूसरी मंजिल बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा.
पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गुरुवार को संभल की जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह की कोर्ट में पेश की गई और आज होने वाली जुमे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी और सख्त कर दी गई है. जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में RRF, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल के जवान तैनात किए गए हैं. जामा मस्जिद की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस चेकिंग कर रही है. ड्रोन कैमरे के जरिए 500 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों की छत पर सख्त निगरानी कराई जा रही है, जिससे कि कोई भी आसामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके.
No comments