Recent Posts

Breaking News

नोएडा में नौकरी करने वाले तुषार के पास थीं 700 लड़कियों की न्यूड फोटो, 23 साल का लड़का करता था ये कांड

 

Representative Image (Photo AI)
Representative Image (Photo AI)

UP News: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन दोस्ती का जाल बिछाकर सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे ऐंठे. यह आरोपी फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को एक अमेरिकी मॉडल के रूप में पेश करता था. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया. इस केस ने साइबर अपराध की गंभीरता को उजागर किया है और लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है. 

कैसे हुआ मामला उजागर?

इस अपराध का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने 13 दिसंबर को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. छात्रा ने बताया कि वह एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर आरोपी से मिली थी। आरोपी ने खुद को अमेरिका का फ्रीलांसर मॉडल बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. आरोपी ने अपनी प्रोफाइल में ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगाई हुई थी, जिससे उसकी पहचान आकर्षक लगती थी. 

छात्रा ने बताया कि आरोपी ने धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उससे अंतरंग तस्वीरें और वीडियो मंगवाए. कुछ समय बाद आरोपी ने उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए. डरी हुई छात्रा ने पहले तो पैसे दे दिए, लेकिन जब आरोपी का लालच बढ़ा, तो उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया.नोएडा में नौकरी करता था आरोपी 

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में की. 23 वर्षीय तुषार पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक इलाके में रहता था और नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल और अन्य सबूत बरामद किए. 

आरोपी ने पूछ्ताछ में क्या बताया?

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक एप्लीकेशन के माध्यम से वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर खरीदा था. इस नंबर का इस्तेमाल करके उसने कई फेक प्रोफाइल्स बनाई. वह खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर 18 से 30 साल की महिलाओं को टारगेट करता था. 

तुषार ने अपनी प्रोफाइल को असली दिखाने के लिए उस पर ब्राजील के एक मॉडल की तस्वीर लगाई और फेक कहानियां पोस्ट कीं.  वह धीरे-धीरे महिलाओं से गहरी दोस्ती कर लेता और फिर उनकी अंतरंग तस्वीरें और वीडियो मंगवाता. बाद में, इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठता.

कितने लोगों को बनाया शिकार?

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बंबल पर 500 से अधिक और स्नैपचैट और वॉट्सएप पर 200 से अधिक लड़कियों के साथ बातचीत की है. उसने सैकड़ों महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो अपने पास रखी हुई थीं. 


क्या मिला आरोपी के पास से?

पुलिस ने तुषार के पास से 13 क्रेडिट कार्ड, एक मोबाइल फोन जिसमें वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर था, और पीड़ित महिलाओं के डेटा बरामद किए. आरोपी के फोन में 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैट्स थीं, जो यह साबित करती हैं कि उसने अन्य महिलाओं को भी ब्लैकमेल किया था. 

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अपनी निजी जानकारी और तस्वीरें किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी है.

No comments