Recent Posts

Breaking News

छह दिन में 70000000 से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी! महाकुंभ में स्नान का ये आंकड़ा आपको चौंका देगा

Maha Kumbh 2025, holy dip devotees

महाकुंभ में अबतक 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025 news: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में श्रद्धालुओं का आना और गंगा और त्रिवेणी में डुबकी लगाना अनवरत जारी है. मेला प्रशासन के मुताबिक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक इन छह दिनों में सात करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.  

बयान के मुताबिक गुरुवार को ही 30 लाख से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में गंगा में स्नान किया. राज्य सरकार को महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों के  उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. पूरे देश और दुनिया से त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 

गुरुवार को शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया जिसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल हैं. महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. 

पहले दो दिनों में ही 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.  इस तरह, महाकुंभ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई. 

No comments