Recent Posts

Breaking News

संभल में मिली बावड़ी की दूसरी मंजिल पर क्या है? ASI टीम गई तो ये सब दिखा और काम को रुकवाया

 

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, ASI, up news
Sambhal, Sambhal News, Sambhal Hindi News, ASI, up news

UP News: संभल में मिली बावड़ी को लेकर रहस्य लगातार बरकरार है. अब खुदाई के दौरान दूसरी बावड़ी भी सामने आई है. पिछले 14 दिनों से बावड़ी की खुदाई जारी है. अभी तक 25 फीट की खुदाई हो चुकी है. इसी बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल से गैस निकल रही है. ASI ने भी दूसरी मंजिल पर जाने से श्रमिकों को फिलहाल मना कर दिया है. ASI का कहना है कि दूसरी मंजिल पर फिलहाल खतरा बना हुआ है.  

ASI ने किया मना 

भारतीय पुरात्व विभाग की टीम यानी ASI ने बावड़ी की दूसरी मंजिल पर जाने से फिलहाल श्रमिकों को रोक दिया है. बता दें कि जैसे ही दूसरी मंजिल दिखी, ASI की टीम दूसरी मंजिल पर गई. टीम ने दूसरी मंजिल का सर्वे किया. तभी बाहर आकर टीम ने श्रमिकों को दूसरी मंजिल पर जाने से रोक दिया. एएसआई का कहना है कि फिलहाल दूसरी मंजिल पर जाने से खतरा है.

दूसरी मंजिल पर क्या दिखा?

मजदुर ने हमें बतया की बावड़ी की दूसरी मंजिल में नीचे रेत दिखई दिया है. इसी के साथ बावड़ी की दीवार दिखी हैं. मगर वह टूटी हुई हैं. ऐसे में मंजिल धसने का खतरा बना हुआ है.

गैस भी लीक हो रही

बता दें कि बावड़ी की दूसरी मंजिल से गैस भी बाहर आ रही है. इसको लेकर भी श्रमिक डरे हुए हैं. ASI टीम का कहना है कि नीचे ऑक्सीजन की भी है काफी कमी है. फिलहाल संभल के चंदौसी में मिली बावड़ी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. माना जा रहा है कि जब बावड़ी की दूसरी मंजिल की खुदाई शुरू होगी, तो अंदर से काफी प्राचीन विरासत की निशानियां देखने को मिल सकती हैं.

No comments