अब संजय निषाद को BJP में दिखने लगे विभीषण! यूपी में एक-एक कर NDA के साथी क्यों हो रहे नाराज?
UP Political News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बीच हाल ही में हुई मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. इस महत्वपूर्ण चर्चा में मुख्यमंत्री ने मंत्री आशीष पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूरी जानकारी ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही इस दौरान सीएम योगी ने आशीष पटेल को एक सलह भी दी. इस खबर में आग आगे विस्तार से जानिए आखिर दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. खबरों की मानें तो यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली. दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल से मामले की पूरी जानकारी ली और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी.
आपको बता दें कि यह मुलाकात आशीष पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुई जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तहत आने वाले सूचना विभाग और एसटीएफ पर आरोप लगाया था. आशीष पटेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति में अनियमितता हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आखिर क्या है विवाद की वजह?
गौरतलब है कि सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उनका दावा था कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है. इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थीं.
पल्लवी पटेल के आरोपों मंत्री आशीष पटेल ने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी 'सामाजिक न्याय की लड़ाई' के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसटीएफ से उन्हें जान का खतरा है. पटेल ने चुनौती दी, "स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो."
मंत्री ने बोला था सूचना विभाग पर हमला
मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उनके सकारात्मक कार्यों को मीडिया में दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मेरे सकारात्मक हिस्से को रुकवा दिया जाता है और नकारात्मक खबरें छपवाई जाती हैं. यह राजनीति है." उन्होंने सूचना विभाग पर भी हमला बोलते हुए कहा, "सूचना विभाग का दुरुपयोग करके किसी की मान-मर्यादा का मर्दन मत कीजिए." आशीष पटेल ने आरोप लगाया कि मीडिया पर 1700 करोड़ रुपये का दबाव है, जिसके चलते उनकी सही बातों को नहीं दिखाया जा रहा. आशीष पटेल ने सूचना विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह पर भी हमला बोला है. मंच से उनका नाम लेते हुए आशीष पटेल ने कहा, "शिशिर बाबू, खबरें छपवाना बंद कर दीजिए. लेकिन मैं तो भिखारी आदमी हूं. बिना पैसे वाले भी खबर छपवाना जानते हैं."
No comments