देश को राहुल गांधी की जरूरत, वो अयोध्या भी जाए…बृज भूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया?
UP News: भाजपा के पूर्व सांसद और हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बृज भूषण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि देश को राहुल गांधी की जरूरत है. भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा, राहुल गांधी साल 2025 में सीरियस हो जाए. उन्होंने अपनी बचकानी हरकत छोड़ना चाहिए.
राहुल गांधी को लेकर ये बोले बृज भूषण सिंह
भाजपा के पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा, देश को राहुल गांधी की जरूरत है. राहुल को अयोध्या आना चाहिए और वहां जाकर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन भी करने चाहिए.
बृज भूषण सिंह ने आगे कहा, राहुल गांधी सद्बुद्धि प्राप्त करें और देश के लिए जो जरूरी मुद्दे हैं, वह उठाते रहे. पूर्व सांसद ने आगे कहा, विपक्ष का और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है. मगर वह जनता से जुड़े ऐसे मुद्दे उठाएं जिसका जनता का सरोकार हो.
कांग्रेस पर तंज कसा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर बृज भूषण सिंह ने कहा कि कांग्रेस नरसिंह राव के अपमान को भूल गई. पूर्व प्रधानमंत्री राव के शव को कांग्रेस कार्यालय में नहीं ले जाने दिया गया था. ये तो चाहते थे कि केवल उनके परिवार के अलावा किसी और की समाधि दिल्ली में न बने.
महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप
बता दें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने पिछले साल बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी. फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है. भाजपा ने भी साल 2024 लोकसभा चुनाव में बृज भूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को टिकट दिया था. चुनावों में बृज भूषण सिंह के बेटे को जीत भी मिली थी.
No comments