सिपाही गौरव-रोहित यादव ने महजबीन को दी नई जिंदगी, वाराणसी स्टेशन में जो हुआ, जान हैरान रह जाएंगे
UP News: जाको राखे साइयां मार सके न कोई.....वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. PAC जवानों ने एक महिला की जान उस समय बचाई, जब महिला मौत के आगोश में जाने ही वाली थी.
दरअसल महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने की जल्दबाजी में फिसल कर नीचे गिर गई. वह ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी. मगर वहां खड़े पीएसी जवानों ने फौरन सूझबूझ दिखाई और दौड़कर महिला यात्री को चलती ट्रेन के नीचे से खींचकर बाहर निकाल लिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सिपाही गौरव और रोहित यादव ने बचाई जान
दरअसल PAC 36वीं वाहिनी के सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव की ड्यूटी माघ मेला के तहत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर लगी हुई है. लखनऊ जाने के लिए एक महिला महजबीन बानो अपने पिता रिजवान अहमद के साथ गाड़ी संख्या 20401 शटल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन चलने लगी. तभी कोच के पावदान पर पैर रखने के दौरान महिला फिसल कर प्लेटफार्म और बोगी के बीच चली गई. महिला को गिरता देख PAC के तैनात सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव ने देख लिया. दोनों ने फौरन दौड़ लगा दी. दोनों ने समय रहते महिला को बाहर निकाल लिया. कुछ सेकेंड के अंतर से महिला की जान बच गई. फिलहाल घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है और दोनों सिपाहियों की तारीफ भी की जा रही है.
No comments