Recent Posts

Breaking News

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शूटिंग रेंज में उठाई राइफल और लगा दिया सटीक निशाना!

 

CM Yogi Adityanath showcased his shooting skills
CM Yogi Adityanath showcased his shooting skills

गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री की सटीक निशानेबाजी देख कार्यक्रम में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए. 

मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में अपनी बेहतरीन शूटिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए ‘बुल्सआई’ पर निशाना साधकर दर्शकों को प्रभावित किया. उन्होंने लक्ष्य पर सौ फीसद सटीक निशाना साधा. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है और इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक तौर पर दिखा है. 

जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल अकादमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी का अभ्यास भी करते हैं. शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब बहुउद्देश्यीय हाल में बने शूटिंग रेंज में पहुंचे तो उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग से जुड़े रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया. 

No comments