कुंभ मेला जा रहा था साधु, अचानक पहुंचा भोलेनाथ के मंदिर, फिर जो हुआ सुन उड़ी महिला अफसर की नींद
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पंजाब के कुछ संत इलाहाबाद से कुंभ मेला में जा रहे थे. तभी गाजियाबाद के बेव सिटी थाना क्षेत्र के सत्यम एन्क्लेव स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
दरअसल, शिव मंदिर में पंजाब से आए संतों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है. इस पूरे घटना पर एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का क्या कहना है कि आज थाना वेव सिटी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सत्यम एन्क्लेव ग्राम शाहपुर बम्हैटा स्थित शिव मंदिर में पंजाब से आए संतों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इस घटना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
वहीं उन्होंने आगे अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जरी है, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वही संतो ने बताया कि हम पंजाब से आए थे हमने सोचा कि नाथ जी के दर्शन करते हुए चलेंगे लेकिन कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई जिसके बाद थाने पहुंचे उसके बाद ही पुलिस ने शिकायत दर्ज की. साधु ने बताया कि इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट के अलावा मेरे कवज कुंडल छीन लिए और मेरे कान फाड़ दिए.
No comments