Recent Posts

Breaking News

प्रयागराज महाकुंभ वक्फ की जमीन पर लग रहा? मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने सरताज का नाम ले किया बड़ा दावा

 

Mahakumbh News, Mahakumbh 2025, Mahakumbh land Barelvi statement, AIMJ president Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi, Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi Mahakumbh 2025, महाकुंभ 2025
Mahakumbh News, Mahakumbh 2025, Mahakumbh land Barelvi statement, AIMJ president Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi, Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi Mahakumbh 2025, महाकुंभ 2025

UP News: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि प्रयागराज की जिस जमीन पर महाकुंभ लग रहा है, वह जमीन वक्फ की जमीन और उसकी संपत्ति है.  

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा है कि प्रयागराज के रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि महाकुंभ के मेले की जहां तैयारियां की जा रही हैं, वह जमीन वक्फ की है. करीब 55 बीघा जमीन वक्फ की है. मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी का कहना है कि महाकुंभ को लेकर मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है और मुसलमानों को इससे कोई आपत्ति नहीं है.

‘वक्फ की जमीन पर लग रहा महाकुंभ’

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, ये जमीन लगभग 55 वीघा है. मुसलमानो ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ती नही जताई है. इसी जमीन पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ के सारे आयोजन इसी जमीन पर हो रहे हैं.

‘मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल’

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आगे कहा, अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबाओं ने महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात की है और पाबंदी लगा भी रहे हैं. ये तंग नजरी छोड़नी होगी. मुसलमानों की तरह उन्हें भी बड़ा दिल दिखाना होगा. मुसलमान ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आगे कहा, प्रयागराज के रहने वाले सरताज का कहना है कि जिस जमीन पर महाकुंभ को लेकर तंबू लगाए गए हैं, वह सारी जमीन वक्फ की है. वक्फ की जमीन पर ही मेला लग रहा है. इस जमीन के मालिक प्रयागराज के मुसलमान हैं.मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आगे कहा, हमारी दरियादिली देखिए, मुसलमानों ने किसी भी रास्ते को लेकर मना नहीं किया. मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद मुसलमान के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कर रहा है. 


No comments