Recent Posts

Breaking News

महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये रावण संहिता के अनुसार करें ये उपाय, होगा लाभ

 

महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये रावण संहिता के अनुसार करें ये उपाय, होगा लाभ

लाइव हिंदी खबर :-रावण बहुत ही ताकतवर योद्धा था लेकिन इसके अलावा वह ज्योतिषशास्त्री और प्रकांड पंडित भी था। रावण को जितना धर्म और शास्त्रों का ज्ञान था शायद ही किसी को इतनी जानकारी हो।

भगवान शिव की भक्ति कर रावण ने उन्हें भी प्रसन्न कर लिया था। इसलिये रावण संहिता में रावण के कुछ उपाय बताये गये हैं जिन्हें करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य भाग्य में बदल जाता है। जिन लोगों की मान-प्रतिष्ठा में कोई कमी आ गई हो वो लोग भी रावण सहिंता के अनुसार कुछ उपाय कर सबकुछ पा सकते हैं….

 सुबह जल्दी उठकर करें ये काम

रावण संहिता के अनुसार व्यक्ति को सुबह जल्दी उठना चाहिये। अपने सभी दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान आदि करें और उसके बाद भगवान को प्रणाम करें। सुबह जल्दी उठकर वट वृक्ष के निचे बैठकर रुद्राक्ष की माला से ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा मंत्र का जप करना चाहिए।

– इस उपाय से प्रसन्न होंगी महालक्ष्मी

रावण संहिता में माना जाता है कि अगर लगातार 40 दिनों तक ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा मंत्र का जप किया जाये तो महालक्ष्मी प्रसन्न होती है। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर व्यक्ति की आर्थिक दिक्कतों को दूर कर देती है।

– कुबेर की कृपा पाने के लिये करें ये उपाय

धन कुबेर की कृपा पाने के लिये व्यक्ति को रावण संहिता के अनुसार ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा मंत्र का जप करना चाहिये। इस उपाय को करने से मंत्र जप करते समय धन लक्ष्मी कौड़ी अपने पास रखें और तीन महीने बाद कौड़ियों को तिजोरी में रख दें। धन बढ़ता है।

– समाज में रुतबा और वर्चस्व बढ़ाने के लिए

अगर आप अपना रुतबा और वर्चस्व बढ़ाना चाहते हैं तो रावण संहिता के अनुसार ये उपाय जरुर करें, उपाय के अनुसार आप पामार्ग के बीज को बकरी के दूध के साथ पीस लें और उसका लेप बना लें। अगर बकरी का दूध ना हो तो सफेद गाय के दूध में सफेद आंकड़े के सूखे फूल को पीसकर उसका लेप बना लें और उस लेप को अपने माथे पर लगायें इससे आपके समाज में रुतबा बढ़ेगा।

No comments