Recent Posts

Breaking News

मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट अब बेटे को देनी पड़ेगी, जानिए कैसे आया मामले में ट्विस्ट

 

Mukhtar Ansari, Mukhtar Ansari News, Mukhtar Ansari Case, Umar Ansari, UP News, SC
Mukhtar Ansari, Mukhtar Ansari News, Mukhtar Ansari Case, Umar Ansari, UP News, SC

UP News: माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी अपनी मौत के बाद भी लगाचार चर्चाओं में बने हुए हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्तार अंसारी की मौत मामले में आदेश जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह मुख्तार अंसारी से जुड़ी मेडिकल और मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट मुख्तार अंसारी के परिवार को सौंपे. बता दें कि इसको लेकर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. 

उमर अंसारी चले गए थे सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एस वी भट्टी की पीठ ने आज उमर अंसारी की याचिका पर सुनवाई की. उमर अंसारी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पेश हुए. उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनके पिता की मौत से जुड़ी रिपोर्ट्स राज्य सरकार ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराई हैं.

कोर्ट ने दिए निर्देश

दरअसल मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की गई थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि मुख्तार अंसारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट उमर अंसारी को उपलब्ध कराई जाएंगी.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के अंदर मेडिकल और जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उमर अंसारी को इन रिपोर्ट्स पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय भी दिया गया है. 

परिवार ने उठाए थे सवाल

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके भाई और गाज़ीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने इसे हत्या और साजिश करार दिया था. उनका आरोप था कि उनके भाई यानी मुख्तार अंसारी को जेल में धीमा जहर दिया जा रहा था. बता दें कि जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.


बांदा में हुई थी मौत

गौरतलब है कि 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से अधिक केस दर्ज थे. वह साल 2005 से ही जेल में बंद थे. मुख्तार अंसारी को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था. बता दें कि 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. 

No comments