बहुचर्चित होटल मैनेजर रजिंदर की हत्या को लेकर परिजनो ने की सीबीआई जांच की मांग !
डलहौजी ! हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बहुचर्चित होटल मैनेजर रजिंदर की हत्या को लेकर परिजनो ने सीबीआई जांच की मांग, की है। परिजनों ने कहा की उन्हें पुलिस पर जरा भी भरोसा,नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो उठाएंगे पहले से बड़े कदम। होटल कर्मचारी सुभाष पर भी परिजनों ने एफआईआर की मांग की ।डलहोजी कैंट के शमशान घाट में भारी संख्या में मौजूद लोगों ने हजारों की संख्या में नम आंखों से राजिंदर को अंतिम विदाई दी। वही परिजनों ने आरोपित पुलिस वालों के दोस्त नेचर वैली होटल के कर्मचारी सुभाष पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है की डलहोजी के बनीखेत में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होटल के मैनेजर की हत्या कर दी गई थी , जिसमे आरोपी 2 पुलिसवाले गिरफ्तार कर लिए गए थे व गुस्साए लोगों का बनीखेत बस स्टैंड पर हंगामा व चक्का जाम कर दिया गया था । वहीं एसपी ने आरोपी सस्पेंड भी कर दिए हैं। परिजनों ने सैकड़ों लोगों के सामने सीबीआई की जांच की मांग की।
No comments