Recent Posts

Breaking News

प्रयागराज में दिखीं 'सबसे सुंदर साध्वी' का पूरा नाम हर्षा रिछारिया, इनकी असली कहानी जान लीजिए

 

Mahakumbh, Mahakumbh 2025, Mahakumbh News, Viral Sadhvi, Viral Sadhvi video, up viral video, up viral news, up news
Mahakumbh, Mahakumbh 2025, Mahakumbh News, Viral Sadhvi, Viral Sadhvi video, up viral video, up viral news, up news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाई हुई हैं. महाकुंभ के पहले ही दिन करीब 1 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है. इसी बीच एक साध्वी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इसका जबरदस्त बज बना हुआ है. कमेंट सेक्शन में लोग इन साध्वी को ‘सबसे सुंदर साध्वी’, 'महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी' कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये साध्वी कौन हैं और कहां से आई हैं? इनके फोटो और वीडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं. अब हम आपको इन साध्वी के बारे में सारी बात बताते हैं.

कौन हैं ये ‘सबसे सुंदर साध्वी’?

इन साध्वी का नाम एंकर हर्षा रिछारिया है. ये निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. ये खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं. हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है. बता दें कि ये फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं. मगर ये भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली हैं. ये खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं.

इनकी वायरल रील भी देख लीजिए

इंस्टाग्राम पर है खूब फैन फॉलोइंग

इंस्टाग्राम पर इनके 667K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी प्रोफाइल पर इनकी खूब रील्स, वीडियो और फोटो पोस्ट हैं. इन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर की हैं. बता दें कि इस समय पूरे सोशल मीडिया पर इनकी ही वीडियो वायरल हो रही है. महाकुंभ में अखाड़े के साथ आते हुए इनकी वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन्हें लोग सबसे सुंदर साध्वी की संज्ञा दे रहे हैं.

No comments