गाजियाबाद का तापस शामली की इप्शा और नोएडा के फ्लैट में पार्टी, ऐसा क्या हुआ कि लड़के की जान चली गई?

UP News: गाजियाबाद का रहने वाला 23 साल का छात्र तापस नोएडा की प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) कर रहा था. माता-पिता ने बड़े अरमानों के साथ उसे नोएडा भेजा था. तापस का सपना भी पढ़ लिखकर कानून के क्षेत्र में काम करने का था. मगर तापस अपने परिवार को ऐसा दुख दे गया, जिससे शायद ही उसके माता-पिता जिंदगी में कभी उबर पाए.
दरअसल नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एलएलबी छात्र तापस की संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. माना जा रहा था कि छात्र ने सुसाइड किया है. मगर अब इस मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस ने तापस की गर्लफ्रेंड और सहपाठी इप्शा को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवार ने लगाया था आरोप
बता दें कि मृतक तापस के परिवार ने बेटे की गर्लफ्रेंड और सहपाठी इप्शा पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. परिवार के आरोप और केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इप्शा को गिरफ्तार कर लिया है. मगर कोर्ट ने आरोपी युवती को जमानत भी दे दी है.
कुछ दिन पहले ही टूटा था रिश्ता
मिली जानकारी के मुताबिक, एलएलबी की पढ़ाई के दौरान तापस की दोस्ती उसके साथ पढ़ने वाली इप्शा से हो गई थी. इप्शा शामली की रहने वाली थी. दोनों रिश्ते में भी आ गए थे. मगर कुछ ही महीने पहले दोनों का रिश्ता टूट गया था. तापस ने फिर से इप्शा से संबंध सुधारने की कोशिश की, लेकिन इप्शा ने इन कोशिशों को खारिज कर दिया.
दोस्तों ने रखी थी दोनों के बीच सुलह करवाने के लिए पार्टी
बता दें कि शनिवार को तापस के दोस्तों ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए सेक्टर-99 सुप्रीम टावर के फ्लैट में पार्टी आयोजित की थी. पार्टी के दौरान, तापस ने इप्शा से पैचअप करने की बात कही, लेकिन उसने इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि इस बात से तापस काफी आहत हुआ और उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
दोस्तों से की जा रही पूछताछ
फिलहाल नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के दौरान मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. तापस के दोस्तों और इप्शा के बयान इस केस में अहम भूमिका निभाएंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. तापस के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
No comments