Recent Posts

Breaking News

मिल्कीपुर की जंग…भाजपा और अखिलेश यादव ने लगाई पूरी ताकत, कई नैरेटिव लगे हुए हैं दांव पर

 

Milkipur Assembly seat, Milkipur Chunav, Milkipur Chunav 2024, UP News, Ayodhya, Ayodhya News, UP News
Milkipur Assembly seat, Milkipur Chunav, Milkipur Chunav 2024, UP News, Ayodhya, Ayodhya News, UP News

UP News: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव का ऐलान हो गया है. 10 जनवरी से यहां नामांकन शुरू होंगे और 5 फरवरी को मतदान होगा. मिल्कीपुर विधानसभ सीट इस समय भाजपा और सपा, दोनों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. इस उपचुनाव के परिणाम पर भाजपा और सपा के कई नैरेटिव दांव पर लगे हुए हैं.

दरअसल साल 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. ये भाजपा के लिए बड़ा झटका था. यहां से सपा ने अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा था. बता दें कि अवधेश प्रसाद अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट में आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. मगर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह अयोध्या से सांसद बन गए थे. ऐसे में इस बार भाजपा ये सीट जीतकर लोकसभा चुनाव में मिले जख्म भरना चाहती है.

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को उतारा है. ऐसे में सपा इस सीट को जीतकर भाजपा को 2024 की तरह करारा झटका देना चाहती है.

सपा के 'पोस्टर बॉय' अवधेश प्रसाद की साख दांव पर

मिल्कीपुर के विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने राममंदिर के लोकार्पण के कुछ महीनों बाद ही हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या से जीत दर्ज कर पूर देश को हैरान कर डाला था. इस हार का बोझ भाजपा के लिए इतना भारी रहा कि केंद्र में उसकी लगातार तीसरी पारी का जश्न फीका पड़ गया. 

इसके बाद से ही अवधेश प्रसाद सपा सहित विपक्ष के 'पोस्टर बॉय' बन गए हैं. अब मिल्कीपुर से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. इसलिए, सपा के 'पोस्टर बॉय' की साख यहां दांव पर लग गई है.


भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी

पिछले महीने हुए उपचुनाव में सपा ने बगल की ही कटेहरी सीट के अलावा संभल की कुंदरकी सीट भी गंवा दी थी. अखिलेश यादव की परंपरागत सीट करहल जीतने तक में सपा के पसीने छूट गए थे. इसलिए, इस सीट के नतीजे, सपा को उपचुनावों में मिली हार के झटके से उबरने के लिहाज से भी अहम हैं. 

भाजपा की नजर यह सीट जीतकर 2024 में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म भरने पर है. इसलिए, भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चार बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व संगठन महामंत्री धर्मपाल ने भी संगठनात्मक तैयारियां परखी हैं. योगी सरकार ने अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा को मिल्कीपुर में उतार दिया है. ऐसे में सपा और भाजपा के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव अहम सीट बन गई है.

No comments