Recent Posts

Breaking News

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, गाजीपुर में रौंगटे खड़े कर देना वाला हादसा

 

Ghazipur, Ghazipur News, Maha Kumbh, Maha Kumbh 2025, गाजीपुर, गाजीपुर न्यूज, महाकुंभ
Ghazipur

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों के साथ बड़ा बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों से भरी पीकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसा इतना भीषण है कि मौके पर ही कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 6 लोग मारे जा चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

बताया जा रहा है कि पिकअप में 20 यात्री सवार थे. ये सभी महाकुंभ से आ रहे थे. सभी घायलों और मृतकों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. मौके पर जिलाधिकारी गाजीपुर समेत पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. जानकारी ये भी सामने आई है कि सभी घायल और मृतक गोरखपुर के बांसगांव के रहने वाले हैं.

सड़क पर पड़े क्षत-विक्षत शव

मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास हुआ है. हादसा इतना भयानक है कि सड़क पर ही कई लोगों की लाश पड़ी हुई थी. क्षत-विक्षत कई शव सड़क पर ही हैं. खून भी सड़क पर ही बिखरा हुआ है. आस-पास के लोग भी हादसे का मंजर देख दहल गए हैं. हादसे की खबर से हड़कंप मच गया है. घटना के वीडियो और फोटो हैरान कर देने वाले हैं.


No comments