Recent Posts

Breaking News

कर्मी सो रहे थे, नकाबपोशों ने कुंडी बंदकर चुराया कैश

 


पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत हरोली-जेजों रोड पर स्थित श्रन्या फिलिंग स्टेशन पूबोवाल पर तीन नकाबपोश युवकों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों युवक आधी रात को एक बाइक पर आए और फिलिंग स्टेशन से करीब 25 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। 

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। श्रन्या फिलिंग स्टेशन के मैनेजर पार्थ शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तीनों शातिर गुरुवार रात्रि करीब साढ़े 12 एक ही बाइक पर सवार होकर आए, जिनमें से दो शातिरों ने सबसे पहले अलग कमरे में सो रहे पंप कर्मियों के दरवाजें को बाहर से कुंडी लगा दी।

जबकि तीसरा शातिर पंप पर रह रहे कुत्तों को कुछ खाने के लिए डालता हुआ साइड में ले गया। इसके बाद दो युवकों ने फिलिंग स्टेशन के ऑफिस के लॉक को तोड़ा और अंदर पड़े कैश को ले उड़े। शातिरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पंप कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सुबह पंपकर्मी नींद से जागे और दरवाजा बाहर से बंद पाया तो उन्हें कुछ होने का एहसास हुआ। 

इसके बाद सुबह करीब साढे पांच बजे कोई वाहन चालक पंप में ईंधन डलवाने आया तो उसने कर्मियों के बंद दरवाजे की कुंडी खोली। वहीं, एसएचओ हरोली सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हे। ज्यादातर चोरी की वारदातें गुरुवार और शुक्रवार की रात्रि को ही होती हैं। -एचडीएम

No comments