Recent Posts

Breaking News

खुजली,गंजापन को जड़ से खत्म कर देगा यह पत्ता, इस्तेमाल करने का तरीका जान लो

आप सभी ने अपने आसपास ऐसे कुछ लोगों को जरूर देखा होगा जो अपने सर के गंजेपन से परेशान है और कुछ लोग शरीर में खुजली से परेशान है । इस से मुक्ति पाने के लिए लोग अनेक दवाइयों का प्रयोग करते हैं। लेकिन तब भी उनकी यह समस्या तो नहीं हो पाती है ।इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं। जिससे आप की यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और आपको इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

खुजली,गंजापन को जड़ से खत्म कर देगा यह पत्ता, इस्तेमाल करने का तरीका जान लो

हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं उस पौधे का नाम आक का पौधा है।आक के पौधे कही भी उग जाते हैं। यह आपको गलियो, सड़को के किनारे भी उगे हुए मिलेंगे. आक के पौधे को आक, मदार, अर्क और अकौवा भी कहा जाता हैं। यह पौधा बहुत ही चमत्कारी है। इससे बड़ी से बड़ी़ बीमारियां भी खत्म हो जाती है।

आपको खुजली,गंजापन को दूर करने केेेे लिए इसके 4 पत्तों को सरसों के तेल में अच्छे से उबाल कर जला लें । फिर तेल को छानकर ठंडा होने पर इसमें कपूर की 4 टिकियों का चूर्ण अच्छी तरह मिलाकर शीशी में भर लें। खाज-खुजली वाले अंगों पर यह तेल 3 बार लगाएं। आपको दूसरे दिन से आराम मिलना शुरू हो जाएगा।

No comments