दरवाजे के पीछे कपड़े टांग रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना भुगतने पड़ जाएंगे बुरे परिणाम..
Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र की बड़ी अहमियत है. यह माना जाता है कि अगर वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम किया जाए तो घर में खुशहाली और तरक्की बनी रहती है. इसलिए घर में हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए वास्तु नियमों पर ध्यान देने की जोर दी जाती है.
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से नुकसान
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दरवाजे के ऊपरी हिस्से पर माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में अगर दरवाजे के पीछे कपड़े टांगा जाता है तो इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके कारण घर में आर्थिक तंगी आ जाती है, क्योंकि धन हानि के योग बन जाते हैं.
- वास्तु नियमों के मुताबिक दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से घर की शांति भंग हो जाती है. घर में आए दिन कलह मची रहती है. इसके अलावा, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा की जगह नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर दरवाजे के पीछे कपड़े टांगे जाते हैं तो इंसान को किसी काम में सफलता नहीं मिलती है. अगर इस आदत में सुधार न किया जाए तो आदमी के सफल होने की संभावना कम हो जाती है.
कपड़े टांगने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र में कपड़े टांगने की सही दिशा बताई गई है. वास्तु नियमों के मुताबिक कपड़ों को पश्चिम और दक्षिण दिशा में ही टांगना चाहिए. कपड़ों को दरवाजे के पीछे टांगने के साथ पूर्व और उत्तर दिशा में भी टांगने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में कपड़ा टांगने से इंसान की बुद्धि पर नकारात्मक प्रभाव डालता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है.
No comments