Recent Posts

Breaking News

आपके मसूड़ों से निकलता है “खून” तो फौरन करें ये उपाय


आज के भाग दौड़ भारी जिदंगी में जहाँ देखो तहाँ लोग अपने कमो में लगे हुए है यहां तक उनको आपने शरीर की भी चिंता नही है, पर आपको चिंता करना चाहिए क्योंकि हम जो आज कल खा रहे है वो सारा केमिकल्स उत्पाद है जो हमारे शरीर को हानि पहुँच रहा है खासकर हमारे दांतो को

आपके मसूड़ों से निकलता है “खून” तो फौरन करें ये उपाय

आइये जानते है कि अगर आपके मसूड़ों से भी खून आ रहा है तो आप क्या करें

लौंग का तेल:-

किसी सख्त चीज को खाने या ब्रश करते वक्त मसूड़ों से खून निकल रहा है रूई को लौंग के तेल में डुबोकर मसूड़ों और दांतों में लगाएं। थोड़ी देर बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह साफ करें।

फिटकरी:-
अगर दांतों में दर्द या ब्रश करते वक्त खून आता है तो फिटकरी वाले पानी से कुल्ला करें

एलोवेरा:-
एलोवेरा के पल्प से मसूड़ों की मसाज करें। इस पल्प मसूड़ों के अंदर जाकर इंफैक्‍शन को खत्म करती हैं

No comments