संभल के चर्चित और दबंग सीओ अनुज चौधरी अपने हाथों में गदा थामे चलते रहे, आखिर क्यों? जानिए
UP News: संंभल के मुस्लिम इलाके में 45 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ लगी हुई है. इसी बीच कर्नाटक के किष्किंधा यानी हनुमान जी की जन्मस्थली से एक रथयात्रा संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंची. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रथयात्रा को कार्तिकेय महादेव लाया गया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही.
इस दौरान एक तस्वीर भी देखने को मिली. दरअसल रथयात्रा के आगे-आगे खुद संभल सीओ अनुज चौधरी हाथ में गला लेकर चल रहे थे. अब सीओ अनुज चौधरी की ये वीडियो चर्चाओं में बनी हुई है.
कर्नाटक से संभल आई रथयात्रा
बता दें कि ये रथयात्रा गोविंदानंद सरस्वती महाराज किष्किंधा से संभल लेकर आए. इस दौरान रथयात्रा को मुस्लिम बाहुल्य खग्गू सराय इलाके में भी घुमाया गया. यात्रा के बीच में सीओ अनुज चौधरी का अलग अंदाज देखने को मिला.
रथयात्रा के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने खुद रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला था. इसी दौरान रथयात्रा लेकर पहुंचे स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने सीओ अनुज चौधरी को रथ से निकालकर हनुमान की गदा थमा दी. इसके बाद सीओ अनुज चौधरी ने गदा हाथ में ले ली और वह गदा लेकर ही रथयात्रा के आगे-आगे चलते रहे. यहां तक की जब रथ यात्रा मंदिर पहुंची तब भी सीओ अनुज चौधरी गदा लेकर मंदिर के बाहर ही रहे.
वर्दी पहने हुए गदा लेना कोई पाप नहीं- सीओ अनुज चौधरी
इस पर सीओ अनुज चौधरी ने कहा, रथयात्रा के सामने खड़े रहने के दौरान गुरु जी ने इसे उनके हाथ में दे दिया था. वर्दी में गदा हाथ में लेना कोई पाप तो नहीं है. सनातन के साथ-साथ अन्य सभी लोगों को सुरक्षा-व्यवस्था देने के लिए हम यहां पर मौजूद हैं. कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.
No comments