भागसूनाग में पंगा, लात-घूंसे चले, रेस्टोरेंट के तोड़े शीशे

पर्यटक नगरी मकलोडगंज के भागसूनाग में गुरुवार को खूब लात-घूंसे चले। पानी की बोतल के बिल को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई और दो पक्षों में लात घूंसे शुरू हो गए। पुलिस ने इस घटना पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गुलशुन ठाकुर पुत्र अशोक कुमार गांव सहराड़ा, डाकघर सोहरा, तहसील गगंथ, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ने पांच व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में काम करता है और गुरुवार रात्रि उपरोक्त आरोपियों ने रेस्टोरेंट में आकर मेरा काम बंद करवाकर दिया, मेरे साथ गाली-गलौज की, धमकाया, तेज हथियारों के साथ लड़ाई-झगड़ा किया और रेस्टोरेंट के शीशे तोड़ दिए हैं।
इस संबंध में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 190, 191, 324(2) व 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने दी। जानकारी के अनुसार भागसूनाग के समीप पानी की बोतल के बिल को लेकर स्थानीय लोगों व होटल कर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। बिल के लिए पहले कहासुनी होती रही और फिर हाथापाई शुरू हो गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्रहार किए। मामला शांत न होते देख होटल मालिक ने इसकी शिकायत मकलोडगंज पुलिस थाना में की, जिस पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। होटल के मालिक अमित ने बताया कि पानी की बोतल के पैसों को लेकर स्थानीय लोगों ने लड़ाई की है। इस दौरान होटल के स्टाफ को आई चोटें भी आई हैं। मालिक ने बताया कि उनके ऊपर भी हमला किया गया है। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने पुष्टि करते हुए बताया कि लड़ाई-झगड़े के मामले में मकलोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
No comments