Recent Posts

Breaking News

उन्नाव में शिवलिंग खंडित करने वाले अवधेश ने तंत्र साधना, झाड़-फूंक की डरावनी कहानी बताई

Unnao, Unnao News, Unnao Police, Unnao Hindi News, Unnao Viral News

Unnao, Unnao News, Unnao Police, Unnao Hindi News, Unnao Viral News

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शख्स ने मंदिर में जाकर शिवलिंग को खंडित कर दिया. जैसे ही ये बात क्षेत्र में फैली, हंगामा हो गया. शिवभक्त और हिंदू संगठनों के लोग सड़कों पर आ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. 

पुलिस ने मंदिर में जाकर शिवलिंग को खंडित करने वाले आरोपी को पकड़ लिया. बताया गया कि वह मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति है. मगर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे जान हर कोई चौंक गया.

शख्स ने क्यों किया शिवलिंग खंडित?

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी अवधेश ने बताया, उसकी पत्नी 5 साल से बीमार थी. उसके इलाज के लिए वह झाड़-फूल के चक्कर में पड़ गया. उसने और उसकी बहन ने एक साथ तांत्रिक से पूजा पाठ करवाया था.अवधेश ने बताया, इस दौरान उसके जीजा भी खत्म हो गए, जिससे वह टूट गया और उसने और उसकी बहन ने झाड़ फूक करना छोड़ दिया. फिर देवी-देवता उससे जबरन पूजा करवाना चाहते थे और उससे बात भी करते थे. वह कहते थे कि अगर पूजा नहीं करेगा तो उसे मार डालेंगे. शख्स का कहना है कि इसी को लेकर उसने कुल्हाड़ी से शिवलिंग को खंडित कर दिया.

बता दें कि पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है. जिस तरह की बातें आरोपी अवधेश कर रहा

No comments