पति पर तीन शादियों का आरोप तो पत्नी के गैरमर्द सिपाही से संबंध! बस्ती के धर्मेश और अनुराधा की गजब ही कहानी
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यहां लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में एक व्यक्ति की तीन शादियों और उसकी पत्नी के सिपाही के साथ कथित अवैध संबंधों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पति ने अपनी पत्नी और एक सिपाही पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. जबकि पत्नी ने पति पर कई लड़कियों से रिश्ते और फर्जी शादी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
धर्मेश अग्निहोत्री नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी अनुराधा (बदला हुआ नाम) और सिपाही गिरजा शंकर वर्मा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है. धर्मेश का आरोप है कि उसकी पत्नी और सिपाही के बीच अवैध संबंध हैं. धर्मेश ने कहा कि उसने सिपाही को अपनी पत्नी को बाइक पर ले जाते हुए देखा, जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सिपाही ने धमकी दी और मारपीट की. धर्मेश का दावा है कि सिपाही ने उससे पैसे भी छीन लिए. इस घटना में सिपाही के एक साथी वीरू के भी शामिल होने की बात कही गई है.
पत्नी का ये है आरोप
वहीं, धर्मेश की पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने थाने में तहरीर देकर कहा है कि धर्मेश का कई लड़कियों से संबंध हैं और उसने तीन-तीन शादियां की हैं. पत्नी का आरोप है कि धर्मेश ने कानपुर में प्रिया नाम की लड़की से शादी की है, वहीं बस्ती में रिमझिम नाम की एक लड़की के साथ भी शादी कर रखी है. पत्नी ने दावा किया कि जब वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने गई, तो वह मौके से फरार हो गया.
पत्नी ने बताया कि जब वह वापस लौट रही थी, तब सिपाही गिरजा शंकर ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की. इसी दौरान रास्ते में धर्मेश ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया और मारपीट की. पत्नी ने पैसे छीनने के आरोप को गलत बताया और कहा कि धर्मेश ने ही सिपाही से पैसे लिए थे.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही गिरजा शंकर वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सीओ स्वर्णिम सिंह ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
No comments