Recent Posts

Breaking News

चम्बा ! रावी नदी में कुद कर एक व्यक्ति ने आत्म ह#त्या कर ली !

 

उपमंडल डलहौजी के तहत खेरी के समलेउ में रावी नदी में कुद कर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान मनिंन्द्र कुमार उम्र 35 साल गांव व डाकघर जांघी तहसील चम्बा के रूप में हुई है। मृतक जलशक्ति विभाग में पम्प ऑपरेटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था।शनिवार की रात को मनिंन्द्र कुमार नें समलेउ के समीप रावी नदी में कुद कर आत्महत्या कर ली है।जैसे इस घटना की जानकारी मृतक मनिंन्द्र कुमार के सहयोगी कर्मचारी को पता चली उसने खेरी थाना को इसकी सुचना दी जिसके बाद खेरी पुलिस जवान नें मोके पर जाकर मनिंन्द्र को तलाशने लगी जिसके बाद रविवार सुबह के समय मनिंन्द्र का शव रावी नदी में बरामद किया गया।

पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लिया और घटना के सभी साक्ष्य जुटा कर नागरिक स्वास्थ्य केंद्र डलहौजी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया।वही मृतक के परिवार वालो नें किसी पर शक नहीं जताया है।

No comments