शराब पीते और मांस खाते 'बाबाओं' के इस वीडियो को महाकुंभ का बताने वाले ये सच जान लें
प्रयागराज में आस्था, संस्कृति और समरसता का महापर्व महाकुंभ 13 जनवरी से आरंभ हो चुका है. कुंभ मेले के चलते करोड़ों लोग प्रयागराज में आ रहे हैं. हालिया 14 जनवरी को मकर संक्रांति वाले दिन संगम में 3.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बाबा शराब पीते और मांसाहारी भोजन करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और कुछ लोग इसे महाकुंभ का बता रहे हैं.
एक्स यूजर लौटन राम निषाद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कुंभ स्नान की ठंडी व दिन भर की थकान को दूर करने के लिए बाबाओं का शुद्ध शाकाहारी चीखना व पेय, यह है बाबाओं के पापमुक्ति का मार्ग." इस यूजर ने अपने पोस्ट में महाकुंभ प्रयागराज, महाकुंभ 2025, महाकुंभ अमृत स्नान जैसे हैशटैग भी लगाए हैं.
जब यूपी Tak ने इस खबर की सच्चाई जांची, तो पाया कि इस वीडियो का महाकुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है. दरअसल, यह वीडियो महाकुंभ मेले शुरू होने से पहले ही कई सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड हो चुका था. सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च किया. कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, लेकिन यह वीडियो सितंबर 2024 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है. कई यूजर्स ने पहले ही बाबाओं के मांसाहारी भोजन और शराब पीने का यह वीडियो साझा किया था.
जब हमने और तफ्तीश की तो पता चला कि इंस्टाग्राम पर रोहित शरना नामक एक यूजर ने इस वीडियो को नवंबर 2024 में शेयर किया था. इससे यह साफ होता है कि यह वीडियो महाकुंभ के आयोजन से पहले का है और इसका महाकुंभ से कोई लेना देना नहीं है.
तो आपको बता दें कि यूपी Tak की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि यह वीडियो महाकुंभ मेले से संबंधित नहीं है, क्योंकि यह वीडियो पिछले साल से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इस वीडियो को अब एक फर्जी बयान के साथ वायरल किया जा रहा है.
No comments