Recent Posts

Breaking News

सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला सलीम सीलमपुर से पकड़ा गया, उस दिन कैसे झोंका था फायर?

 

CO Anuj Chaudhary & Accused Saleem
CO Anuj Chaudhary & Accused Saleem

Sambhal News: संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले सलीम नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की लोकेशन दिल्ली के सीलमपुरी इलाके में मिली थी, लेकिन पुलिस की टीमों को चकमा देकर फरार हो गया था. जबकि इससे पहले एक आरोपी दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार हुआ था और संभल एसपी केके विश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी की लोकेशन भी दिल्ली में ही मिली थी.  

 

मालूम हो कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से पुलिस की कई टीमें उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई हैं. संभल हिंसा के कुछ उपद्रवियों ने अब संभल के बाद अपने पनाह का अड्डा राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों को बना लिया है. अब एक के बाद एक उपद्रवीयों की लोकेशन दिल्ली के इलाकों में मिल रही है. 

 

24 नवंबर को जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में हुई हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी गोली लगने से घायल हुए थे, जबकि हिन्दूपूरा खेड़ा इलाके में एसपी केके विश्नोई भी गोली लगने से घायल हुए थे. इसके बाद से पुलिस संभल हिंसा के दौरान फायरिंग और पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों की तलाश में लगी हुई थी.  हालिया संभल पुलिस ने एसपी केके विश्नोई पर गोली चलाने वाले शाबेज उर्फ शहबाज को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद किया था. अब संभल पुलिस ने सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो संभल सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय इलाके का रहने वाला है.   

सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी सलीम की सीसीटीवी फुटेज में पहचान होने के बाद से पुलिस की टीमें तलाश कर रही थीं. मगर आरोपी सलीम की लोकेशन दिल्ली के सीलमपुरी में मिली थी. पुलिस की टीमों ने सीलमपुर इलाके में लोकेशन पर पहुंचकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग निकला था. इसके बाद रविवार को संभल कोतवाली पुलिस ने सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने के आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा और हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों से लूटे गए पंप गन के गोलियां भी बरामद की हैं.  

 

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि 'संभल हिंसा मामले में 52वें आरोपी सलीम की गिरफ्तारी हुई है. इस आरोपी के द्वारा संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की गई थी. आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर और कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों से लूटे गए पंप गन के पांच कार्टेज भी बरामद हुए हैं. ये आरोपी घटना के बाद से दिल्ली के सीलमपुर इलाके में छिपा हुआ था और सरेंडर की फिराक में था. आरोपी के खिलाफ पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं. 

No comments