Recent Posts

Breaking News

नाम बदलकर दुबई भाग गया अतीक का बमबाज साथी गुड्डू मुस्लिम? सैयद वसीमुद्दीन के नाम से बना पासपोर्ट!

 

प्रयागराज: बम फेंकते कैमरे में कैद हुआ था गुड्डू मुस्लिम
प्रयागराज: बम फेंकते कैमरे में कैद हुआ था गुड्डू मुस्लिम

Guddu Muslim news: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब एक बार फिर उनका साथी गुड्डू मुस्लिम चर्चा में है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम के देश से बाहर भाग जाने की खबर आ रही है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद ही यूपी में अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था. इसके बाद अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में ही हत्या कर दी गई थी. प्रयागराज में इस हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने अतीक गिरोह के कई अपराधियों का एनकाउंटर किया, लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम अबतक हाथ नहीं लगे हैं. अब इनको लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ गई है.  

बताया जा रहा है कि 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम नाम बदलकर भारत से बाहर निकल गया है. जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम बीते दिसंबर महीने में कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़कर दुबई निकल गया. इसके लिए गुड्डू मुस्लिम ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया.

 

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस से इस मामले में जानकारी शेयर की है. आपको बता दें कि फरवरी 2023 में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम  पर बाद के दिनों में 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है. गुड्डू मुस्लिम की यूपी पुलिस को तलाश थी और इसी बीच उसके देश से निकल जाने की खबर आई है. 

किसने बनवाया फर्जी पासपोर्ट? 

बताया जा रहा है कि कोलकाता में अतीक अहमद के करीबी एक लेदर व्यापारी ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने में गुड्डू मुस्लिम की मदद की है. गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद अब शाइस्ता पर भी फर्जी पासपोर्ट की मदद से फरार होने का शक गहराता जा रहा है.  बीते महीने प्रयागराज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए रिश्तेदार ने कुबूला था कि उसने हाल ही में शाइस्ता से दिल्ली में मुलाकात की थी. 

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में हुई थी. इससे पहले प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने  गोली मारकर हत्या कर दी थी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर माफिया अतीक के बेटे समेत अन्य बदमाशों ने बम और गोली से उन पर हमला किया था. अतीक इस उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया गया था. 

No comments