Recent Posts

Breaking News

लकड़बग्घे ने कर दिया गधे पर हमला; फिर जो हुआ किसी ने सोचा भी नहीं होगा..

    

लकड़बग्घे ने कर दिया गधे पर हमला, फिर जो हुआ किसी ने सोचा भी नहीं होगा


कड़बग्गा कुत्ते की नस्ल का एक शिकारी जानवर होता है जो शिकार करने में बहुत माहिर होता है. कई बार तो वह तेंदुआ और शेर को भी शिकार करने में मात दे देता हैै और उनके शिकार को भी छीनकर खा जाता है.

तमाम हिम्मत और ताकत होने के बावजूद कई बार वह मात भी खा जाता है. इसी तरह का एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक लकड़बग्घे ने एक गधा पर हमला करने की गलती कर दी. लकड़बग्घे को लगा कि वह आसानी से गधे को अपना शिकार बना लेगा लेकिन गधे पर हमला करने के चक्कर में लकड़बग्घे के लेने के देने पड़ गए.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लकड़बग्घा शिकार की तलाश में एक बस्ती में घुस आया है और वह एक गधे को अपना शिकार बनाने के लिए हमला कर देता है. लकड़बग्घा पहले तो गधे की पिछली टांग को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन गधा उसे मात देने के लिए गोल-गोल घूमकर उसे परेशान करने लगता है. गधा भी घूमते हुए लकड़बग्घे को अपने मुंह से काटने की कोशिश करता है. लेकिन उसका मुंह लकड़बग्घे के चेहरे तक नहीं पहुंच पाता.

तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी लकड़बग्घे ने कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल, गोल-गोल घूमते घूमते गधा लकड़बग्घे का कान पकड़ लेता है जिससे वह बिचलित हो जाता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. गधा भी बहुत होशियार था उसने लकड़बग्घे के कान को पकड़कर उसे ऊपर उठाना शुरु कर दिया जिससे वह दर्द से कराहने लगा.

गधा उसका कान पकड़कर काफी दूर तक उसे उठाकर ले गया और ऊंटों के ऊपर ले जाकर पटक दिया लेकिन गधे ने लकड़बग्घे का कान नहीं छोड़ा और लगातार उसे अपने चेहरे से दबाता रहा. गधे ने उसे जमीन पर पटक दिया और अपनी लातों से मारने लगा. उसके बाद क्या हुआ ये इस वीडियो में नहीं है. हालांकि वीडियो देखने से ये तो पता चल ही रहा है कि गधे ने लकड़बग्घे को ठीक सबक सिखाया.

No comments