गलती से जहरीला पदार्थ खाने से किशोर की हुई मौत !
चम्बा ! विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत उदयपुर के सरू में गलती से जहरीला पदार्थ खाने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि देर शाम को किशोर ने गलती से दवा के स्थान पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई।
उसके परिजन उपचार के लिए उसे मैडीकल कालेज चम्बा ले आए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मैडीकल कालेज प्रशासन की तरफ से इस बारे में जानकारी चम्बा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
No comments